Hindi

राजस्थान में अब तक बने ये 13 CM, वसुंधरा फिर बनीं तो बनाएंगी रिकॉर्ड

Hindi

राजस्थान के 3 बार सीएम रहे भैरोंसिंह शेखावत

अगर वसुंधरा राजे को सीएम बनाया है तो वह राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत,अशोक गहलोत और हरिदेव जोशी की बराबरी कर लेगी। तीनों 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। (तस्वीर मोहनलाल सुखाडिया)

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री

आपको बता दे की राजस्थान में पहली बार मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री बने। जिन्हें मिलाकर अब तक राजस्थान में कुल 13 लोग मुख्यमंत्री के पद पर रहे। (तस्वीर में हीरालाल शास्त्री)

Image credits: GOOGLE
Hindi

राजस्थान में ये 13 नेता रहे सीएम

हीरालाल शास्त्री, सीएस वेंकटचार्य, जयनारायण व्यास ,टीकाराम पालीवाल, मोहनलाल सुखाड़िया, बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, भैरोंसिंह, राजस्थान के सीएम रहे (तस्वीर में मोहनलाल सुखाडिया)

Image credits: social media
Hindi

हलोत और वसुंधरा राजे भी रहीं...

राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में जगन्नाथ पहाड़िया,शिवचरण माथुर,हीरालाल देवपुरा,अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी रहीं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में बदलता है ट्रेंड

ज्यादातर बार राजस्थान में मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से ही रहे। लेकिन डेढ़ दशक से राजस्थान में ट्रेंड बदला है। हर 5 साल बाद पार्टी का राज बदल जाता है। (तस्वीर में बरकतुल्लाह खान)

Image credits: social media
Hindi

मुख्यमंत्री बने और 10 दिन बाद इस्तीफा

राजस्थान के एक मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा ऐसे भी है जिनका शासन केवल 15 दिन तक रहा। वह सन 1985 में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री बने और 10 दिन बाद इस्तीफा हो गया (तस्वीर में हरिदेव जोशी)

Image credits: social media
Hindi

आज मिलेगा राजस्थान को नया सीएम

राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक शुरू होगी। बैठक खत्म होने के बाद करीब 5 बजे तक सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा। (तस्वीर में जगन्नाथ पहाड़िया)

Image credits: social media

IAS परी बिश्नोई BJP विधायक की बनेगी दुल्हन, 3 राज्यों में रिस्पेशन

जयगढ़ फोर्ट में एशिया की सबसे बड़ी तोप, एक बार चली तो बन गया तालाब

क्या इतनी सस्ती थी सुखदेव गोगामेड़ी की जान, 200 करोड़ की थी संपत्ति

कौन है घूंघट वाली मिस्ट्री वूमन, जो गोगामेड़ी की हत्या वक्त वहां पर थी