अगर वसुंधरा राजे को सीएम बनाया है तो वह राजस्थान में भैरोंसिंह शेखावत,अशोक गहलोत और हरिदेव जोशी की बराबरी कर लेगी। तीनों 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। (तस्वीर मोहनलाल सुखाडिया)
आपको बता दे की राजस्थान में पहली बार मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री बने। जिन्हें मिलाकर अब तक राजस्थान में कुल 13 लोग मुख्यमंत्री के पद पर रहे। (तस्वीर में हीरालाल शास्त्री)
हीरालाल शास्त्री, सीएस वेंकटचार्य, जयनारायण व्यास ,टीकाराम पालीवाल, मोहनलाल सुखाड़िया, बरकतुल्लाह खान, हरिदेव जोशी, भैरोंसिंह, राजस्थान के सीएम रहे (तस्वीर में मोहनलाल सुखाडिया)
राजस्थान के मुख्यमंत्रियों में जगन्नाथ पहाड़िया,शिवचरण माथुर,हीरालाल देवपुरा,अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे भी रहीं।
ज्यादातर बार राजस्थान में मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी से ही रहे। लेकिन डेढ़ दशक से राजस्थान में ट्रेंड बदला है। हर 5 साल बाद पार्टी का राज बदल जाता है। (तस्वीर में बरकतुल्लाह खान)
राजस्थान के एक मुख्यमंत्री हीरालाल देवपुरा ऐसे भी है जिनका शासन केवल 15 दिन तक रहा। वह सन 1985 में 25 फरवरी को मुख्यमंत्री बने और 10 दिन बाद इस्तीफा हो गया (तस्वीर में हरिदेव जोशी)
राजस्थान में आज विधायक दल की बैठक शुरू होगी। बैठक खत्म होने के बाद करीब 5 बजे तक सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा। (तस्वीर में जगन्नाथ पहाड़िया)