Hindi

जानें कितने अमीर हैं राजस्थान के नए CM भजनलाल, पहली बार बने विधायक

Hindi

भजनलाल शर्मा के पास कुल 1.46 करोड़ की संपत्ति

चुनाव आयोग को सौंपे गए एफिडेविट के मुताबिक, भजनलाल शर्मा के पास कुल 1.46 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।

Image credits: Social media
Hindi

भजनलाल के पास 43.56 लाख रुपए की चल संपत्ति

भजनलाल के पास 43.56 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें ज्वैलरी, कार, बॉन्ड, बीमा और बैंक में जमा नकदी शामिल है।

Image credits: Social media
Hindi

भजनालाल और पत्नी के नाम बैंक में 11,52,746 रुपए

भजनलाल और उनकी पत्नी के नाम बैंक में 11,52,746 रुपए जमा है। वहीं, दोनों के पास कुल नगदी 2,65,000 रुपए है।

Image credits: Social media
Hindi

LIC और इंश्योरेंस पॉलिसी में 2,83,817 रुपए जमा

भजनालाल और उनकी पत्नी के नाम LIC और इंश्योरेंस पॉलिसी में 2,83,817 रुपए जमा हैं।

Image credits: Social media
Hindi

HDFC लाइफ प्रो ग्रोथ प्लस में 1,94,800 लाख का निवेश

राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा के ने LIC पॉलिसी में 16,181 रुपये और HDFC लाइफ प्रो ग्रोथ प्लस में 1,94,800 लाख रुपये इन्वेस्ट किया है।

Image credits: Social media
Hindi

भजनलाल और पत्नी के पास कुल 21.20 लाख की ज्वैलरी

भजनलाल और उनकी पत्नी के पास कुल 21,20,000 रुपए की ज्वैलरी है। इसमें 18 लाख रुपए का गोल्ड और 1,40,000 रुपए की चांदी है।

Image credits: Social media
Hindi

भजनलाल शर्मा के पास 1 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति

इसके अलावा भजनलाल के पास करीब 1.03 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें 3 लाख रुपए की एग्रीकल्चर लैंड और 1 करोड़ की रेसिडेंशियल बिल्डिंग शामिल है।

Image credits: Social media
Hindi

भजनालाल शर्मा के पास 46 लाख की देनदारी भी

देनदारी की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास 46 लाख रुपए की देनदारी है। इसमें 35 लाख रुपए का लोन है।

Image Credits: Social media