चुनाव आयोग को सौंपे गए एफिडेविट के मुताबिक, भजनलाल शर्मा के पास कुल 1.46 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है।
भजनलाल के पास 43.56 लाख रुपए की चल संपत्ति है, जिसमें ज्वैलरी, कार, बॉन्ड, बीमा और बैंक में जमा नकदी शामिल है।
भजनलाल और उनकी पत्नी के नाम बैंक में 11,52,746 रुपए जमा है। वहीं, दोनों के पास कुल नगदी 2,65,000 रुपए है।
भजनालाल और उनकी पत्नी के नाम LIC और इंश्योरेंस पॉलिसी में 2,83,817 रुपए जमा हैं।
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा के ने LIC पॉलिसी में 16,181 रुपये और HDFC लाइफ प्रो ग्रोथ प्लस में 1,94,800 लाख रुपये इन्वेस्ट किया है।
भजनलाल और उनकी पत्नी के पास कुल 21,20,000 रुपए की ज्वैलरी है। इसमें 18 लाख रुपए का गोल्ड और 1,40,000 रुपए की चांदी है।
इसके अलावा भजनलाल के पास करीब 1.03 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है, जिसमें 3 लाख रुपए की एग्रीकल्चर लैंड और 1 करोड़ की रेसिडेंशियल बिल्डिंग शामिल है।
देनदारी की बात करें तो राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पास 46 लाख रुपए की देनदारी है। इसमें 35 लाख रुपए का लोन है।
राजस्थान में अब तक बने ये 13 CM, वसुंधरा फिर बनीं तो बनाएंगी रिकॉर्ड
IAS परी बिश्नोई BJP विधायक की बनेगी दुल्हन, 3 राज्यों में रिस्पेशन
जयगढ़ फोर्ट में एशिया की सबसे बड़ी तोप, एक बार चली तो बन गया तालाब
क्या इतनी सस्ती थी सुखदेव गोगामेड़ी की जान, 200 करोड़ की थी संपत्ति