राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 15 दिसंबर को शपथ लेंगे । इस दिन उनका जन्मदिन भी है। शायद यह पहला मौका होगा किसी व्यक्ति को जन्मदिन के दिन इतना पड़ा तोहफा मिल रहा है।
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल एक समय अपने गांव में दूध बेचते थे और उसके बाद वह सरपंच भी चुने गए। किसी ने नहीं सोचा था कि दूध बेचने वाला लड़का सीएम बनेगा।
भजनलाल शर्मा भरतपुर जिले के अटारी गांव से हैं। वह यहां अपने पिता के साथ खेती करते थे। खेत में ही गायें और भैंस थी, उनका दूध बेचा करते थे।
बहुत कम लोगों को पता है कि भजनलाल ने अपना पहला चुनाव भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ ही लड़ा था और उसमें उनकी बुरी हार हुई थी।
कॉलेज लाइफ में भजनलाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े । जिला संगठन में पदाधिकारी बने । जिला अध्यक्ष बने और राज्य स्तर के संगठन में पदाधिकारी चुने गए हुए।
भजनलाल शर्मा चार भाई बहनों में वे तीसरे नंबर के हैं । उनकी तीन बहने हैं। अपने माता- पिता के वह इकलौते बेटे हैं। वह भरतपुर से जयपुर आए और यहां से राजनीतिक सफर शुरू किया।