राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर चौंका दिया है। वहीं हैरान करने वाले दो नाम डिप्टी सीएम कै हैं। एक हैं प्रेमचंद बैरवा और दूसरी हैं राजकुमारी दीया कुमारी...
दीया कुमारी राजस्थान में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतीं हैं। 79 हजार के बड़े अंतर से विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव जीता था। वह खुद को राम वंशज का होने का दावा करती हैं।
दीया कुमाी को डिप्टी सीएम बनकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने क्षत्रिय वोट बैंक या फिर यूं कहे मूल वोट बैंक पर को साधने का काम किया है।
राजस्थान की डिप्टी सीएम के पास करीब 19 से 20 करोड़ रुपए की संपतियां है। इसके साथ ही इनकी करोड़ों की कई कंपनियां भी संचालित है। 15 बैंकों में दीया के खाते हैं।
दीया कुमारी जयपुर राजघराने से तो आती ही हैं। इसके अलावा वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। वो आरएसस की करीबी भी मानी जाती हैं।
दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है।दीया ने नरेंद्र सिंह शादी की। दोनों के दो बेटे और एक बेटी है।