Hindi

लंदन में पढाई-तो राम वंशज का दावा, कुछ ऐसी है दिया कुमारी की कहानी

Hindi

प्रेमचंद बैरवा और दीया कुमारी डिप्टी सीएम

राजस्थान में बीजेपी ने भजनलाल शर्मा को सीएम बनाकर चौंका दिया है। वहीं हैरान करने वाले दो नाम डिप्टी सीएम कै हैं। एक हैं प्रेमचंद बैरवा और दूसरी हैं राजकुमारी दीया कुमारी...

Image credits: social media
Hindi

बड़े अंतर से दिया कुमारी ने जीता चुनाव

दीया कुमारी राजस्थान में सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतीं हैं। 79 हजार के बड़े अंतर से विद्याधर नगर विधानसभा से चुनाव जीता था। वह खुद को राम वंशज का होने का दावा करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए दीया को बनाया डिप्टी सीएम

दीया कुमाी को डिप्टी सीएम बनकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने क्षत्रिय वोट बैंक या फिर यूं कहे मूल वोट बैंक पर को साधने का काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

20 करोड़ की मालकिन हैं दीया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम के पास करीब 19 से 20 करोड़ रुपए की संपतियां है। इसके साथ ही इनकी करोड़ों की कई कंपनियां भी संचालित है। 15 बैंकों में दीया के खाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जयपुर राजघराने से आती हैं दीया

दीया कुमारी जयपुर राजघराने से तो आती ही हैं। इसके अलावा वह कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़ी हुई हैं। वो आरएसस की करीबी भी मानी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं दीया कुमारी

दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं। उन्होंने लंदन से पढ़ाई की है।दीया ने नरेंद्र सिंह शादी की। दोनों के दो बेटे और एक बेटी है।

Image credits: social media

कौन हैं राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, पिछली बार हारे थे चुनाव

जानें कितने अमीर हैं राजस्थान के नए CM भजनलाल, पहली बार बने विधायक

राजस्थान में अब तक बने ये 13 CM, वसुंधरा फिर बनीं तो बनाएंगी रिकॉर्ड

IAS परी बिश्नोई BJP विधायक की बनेगी दुल्हन, 3 राज्यों में रिस्पेशन