राजस्थान में 8 दिन का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है। राजस्थान में जनरल कोटे से आने वाले भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस बार भाजपा ने दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं।
दूदू जैसी छोटी सी विधानसभा से आने वाले विधायक प्रेमचंद बैरवा को पार्टी ने डिप्टी सीएम बनाया है। यह अनुसूचित जाति से आते हैं।
विधायक प्रेमचंद बैरवा पांच साल पहले साल 2018 का विधानसभा चुनाव बाबूलाल नागर के सामने करीब 15000 वोटो के अंतर से हारा था।
इससे पहले बैरवा ने साल 2013 में बाबूलाल नागर के ही भाई को हराया था। प्रेमचंद बैरवा के पास करीब 23 लाख की संपत्ति है।
बता दें कि अनुसूचित जाति में पहले अनीता भदेल का नाम डिप्टी सीएम के लिए चल रहा था। लेकिन आखिर में प्रेमचंद का नाम सामने आया और उन्हें यह पद दिया गया।
इस साल गहलोत सरकार ने अपने बजट घोषणा में दूदू को नया जिला भी बनाया। ऐसे में अब छोटे से नए जिले से नया डिप्टी सीएम आएगा। प्रेमचंद बैरवा के लिए जिले के साथ प्रदेश का विकास करना होगा।