कौन हैं राजस्थान के डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा, पिछली बार हारे थे चुनाव
Rajasthan Dec 12 2023
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
भजनलाल सीएम तो दो बने डिप्टी सीएम
राजस्थान में 8 दिन का लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है। राजस्थान में जनरल कोटे से आने वाले भजनलाल को मुख्यमंत्री बनाया गया है। इस बार भाजपा ने दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं।
Image credits: social media
Hindi
अनुसूचित जाति से आते हैं बैरवा
दूदू जैसी छोटी सी विधानसभा से आने वाले विधायक प्रेमचंद बैरवा को पार्टी ने डिप्टी सीएम बनाया है। यह अनुसूचित जाति से आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पहले हार गए थे चुनाव
विधायक प्रेमचंद बैरवा पांच साल पहले साल 2018 का विधानसभा चुनाव बाबूलाल नागर के सामने करीब 15000 वोटो के अंतर से हारा था।
Image credits: social media
Hindi
23 लाख की संपत्ति बैरवा के पास
इससे पहले बैरवा ने साल 2013 में बाबूलाल नागर के ही भाई को हराया था। प्रेमचंद बैरवा के पास करीब 23 लाख की संपत्ति है।
Image credits: social media
Hindi
आखिर में प्रेमचंद के नाम पर लगी मुहर
बता दें कि अनुसूचित जाति में पहले अनीता भदेल का नाम डिप्टी सीएम के लिए चल रहा था। लेकिन आखिर में प्रेमचंद का नाम सामने आया और उन्हें यह पद दिया गया।
Image credits: social media
Hindi
प्रेमचंद बैरवा नए जिले दूदू से आते हैं
इस साल गहलोत सरकार ने अपने बजट घोषणा में दूदू को नया जिला भी बनाया। ऐसे में अब छोटे से नए जिले से नया डिप्टी सीएम आएगा। प्रेमचंद बैरवा के लिए जिले के साथ प्रदेश का विकास करना होगा।