राजस्थान के CM से 13 गुना अमीर डिप्टी सीएम, जानें दीया कुमारी की दौलत
Rajasthan Dec 12 2023
Author: Ganesh Mishra Image Credits:Social Media
Hindi
दीया कुमारी के पास 19.19 करोड़ की संपत्ति
राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा जहां 1.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं डिप्टी CM दीया कुमारी के पास 19.19 करोड़ की संपत्ति है।
Image credits: Social Media
Hindi
राजघराने से ताल्लुक रखती हैं Diya Kumari
दीया कुमारी जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। विद्याधर नगर सीट से विधायक बनीं दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
दीया कुमारी के पास 19 करोड़ से ज्यादा की चल संपत्ति
चुनावी शपथ पत्र के मुताबिक, दीया कुमारी के पास 19,19,87,382 रुपए की संपत्ति है। दीया कुमारी के पास केवल चल संपत्ति है। उनके पास कोई जमीन या भवन जैसी अचल संपत्ति नहीं है।
Image credits: Social media
Hindi
दीया कुमारी के 14 करोड़ 85 लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में जमा
दीया कुमारी के पास 28 कंपनियां हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 करोड़ 85 लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में लगाए हैं।
Image credits: Social media
Hindi
Diya Kumari के पास FD में डेढ़ करोड़ और बैंकों में भी बड़ी रकम
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास एफडी में 1.5 करोड़ और 8 बैंकों में 1 करोड़ 48 लाख रुपए जमा है। इसके अलावा चालू खाते में 92 लाख रुपए की रकम जमा है।
Image credits: Social media
Hindi
दीया कुमारी के पास 75.40 लाख रुपए के गहने
दीया कुमारी के पास कुल 75.40 लाख रुपए के गहने हैं। इनमें गोल्ड-डायमंड नेकलेस के अलावा सोने की चेन, अंगूठियां, ईयररिंग्स, शामिल हैं।
Image credits: Social media
Hindi
बांड्स, डिबेंचर्स और शेयर में 15.52 करोड़ का निवेश
दीया कुमारी के पास बांड्स, डिबेंचर्स और कंपनियों के शेयर के रूप में 15.52 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।
Image credits: Social Media
Hindi
बैंक में जमा हैं 2.90 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम
इसके अलावा दीया कुमारी के पास बैंक और अलग-अलग फाइनेंशियल कंपनीज में 2.90 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम है। एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 75,600 कैश हैं।