राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा जहां 1.5 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं, वहीं डिप्टी CM दीया कुमारी के पास 19.19 करोड़ की संपत्ति है।
दीया कुमारी जयपुर के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं। विद्याधर नगर सीट से विधायक बनीं दीया कुमारी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं।
चुनावी शपथ पत्र के मुताबिक, दीया कुमारी के पास 19,19,87,382 रुपए की संपत्ति है। दीया कुमारी के पास केवल चल संपत्ति है। उनके पास कोई जमीन या भवन जैसी अचल संपत्ति नहीं है।
दीया कुमारी के पास 28 कंपनियां हैं। इसके अलावा उन्होंने 14 करोड़ 85 लाख रुपये म्यूचुअल फंड्स में लगाए हैं।
राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के पास एफडी में 1.5 करोड़ और 8 बैंकों में 1 करोड़ 48 लाख रुपए जमा है। इसके अलावा चालू खाते में 92 लाख रुपए की रकम जमा है।
दीया कुमारी के पास कुल 75.40 लाख रुपए के गहने हैं। इनमें गोल्ड-डायमंड नेकलेस के अलावा सोने की चेन, अंगूठियां, ईयररिंग्स, शामिल हैं।
दीया कुमारी के पास बांड्स, डिबेंचर्स और कंपनियों के शेयर के रूप में 15.52 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।
इसके अलावा दीया कुमारी के पास बैंक और अलग-अलग फाइनेंशियल कंपनीज में 2.90 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम है। एफिडेविट के मुताबिक, उनके पास 75,600 कैश हैं।