महिला सिंगर डिंपल राज अब बना दीपराज, जेंडर चेंज करवाकर बदल ली पहचान
Hindi

महिला सिंगर डिंपल राज अब बना दीपराज, जेंडर चेंज करवाकर बदल ली पहचान

डिंपल राज बनी दीपराज
Hindi

डिंपल राज बनी दीपराज

राजस्थान के सिरोही इलाके की रहने वाली डिंपल राज लड़की से लड़का बन गई है।

Image credits: social media
3 साल में हुआ जेंडर चेंज
Hindi

3 साल में हुआ जेंडर चेंज

डिपंल राज को जब अपने आप में लड़कों जैसा अहसास होने लगा तो उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा लिया। जेंडर चेंज होने में 3 साल का समय लगा।

Image credits: social media
भजनों के चलते मशहूर
Hindi

भजनों के चलते मशहूर

सिंगर डिपंल राज अपने मधुर भजनों के चलते मशहूर है। राजस्थान में वह काफी फेमस है। डिंपल राज को बचपन से ही सिंगिंग का शौक है।

Image credits: social media
Hindi

दीपराज रखा नया नाम

डिंपल राज ने अपना जेंडर चेंज होने के बाद अपना नाम दीपराज रख लिया है। अब उन्हें इसी नाम से जाना जाता है। महिला सिंगर के रूप में अच्छी खासी पहचान मिली है।

Image credits: social media
Hindi

लड़कों जैसे थे एहसास

रेवदर इलाके के रहने वाले दीपराज ने बताया कि वे पैदा तो एक लड़की के रूप में हुए लेकिन उन्हें हमेशा लड़कों जैसे एहसास थे।

Image credits: social media

सनी देओले की भांजी निकिता चौधरी की उदयपुर राजस्थान में शादी

प्री वेडिंग के लिए स्वर्ग है यह जगह, सफेद संगमरमर सा दिखता है इलाका

ट्रैक्टर और जेसीबी से बन रहा 510 ​क्विंटल का चूरमा का किसे लगेगा भोग

राजस्थान में महिला टीचर ने किया सुसाइड, भाई ने कर दिया बड़ा खुलासा