Hindi

आदिवासी महिला ने किया कमाल, यूरोप के ज्वालामुखी पर लहरा आई तिरंगा

Hindi

आदिवासी महिला ने किया कमाल

राजस्थान की आदिवासी महिला धोली मीणा ने कमाल कर दिया है। उन्होंने यूरोप के खतरनाक ज्वालामुखी पर पहुंचकर तिरंगा लहराया है।

Image credits: social media
Hindi

देशी लुक से फेमस धोली मीणा

राजस्थान के दौसा जिले की रहने वाली धोली मीणा अपने देशी लुक के कारण फेमस है। वह हमेशा लुगड़ा पहनती है। वह इस पर्वत को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है।

Image credits: social media
Hindi

माल्टा में रहकर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा

राजस्थान की धोली मीणा ने माल्टा विदेश में रहकर भी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा दिया है। यही कारण है कि वे हमेशा सुर्खियों में रहती है।

Image credits: social media
Hindi

12 हजार फीट ऊंची ज्वालामुखी

धोली मीणा ने यूरोप के सबसे खतरनाक और सबसे ऊंची ज्वालामुखी माउंट एटना पर तिरंगा लहराया है। जहां 2023 में लावा विस्फोट होने के चलते पूरा शहर बंद करना पड़ा था।

Image credits: social media
Hindi

बेखौफ होकर लहराया तिरंगा

धोली मीणा ने इस दौरान कोई स्पेशल सूट नहीं पहना था, बल्कि वे पारंपरिक कपड़ों में ही नजर आई। धोली सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जिन्हें लोग काफी ज्यादा फॉलो करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

जय श्री राम के जयकारों से गूंजा विदेश

जब इन्होंने तिरंगा लहराते हुए पर्वत पर जय श्री राम के नारे लगाए तो उनके साथ मौजूद विदेशी लोगों ने भी इनका साथ दिया।

Image credits: social media
Hindi

माल्टा में धोली के पति

दौसा की रहने वाली धोली के पति माल्टा में नौकरी कर रहे हैं। धोली भी वहां रहती है लेकिन वह सारे भारतीय पर्व और रीति-रिवाज को मानती है। उनके कार्यक्रम में विदेशी भी शामिल होते हैं।

Image credits: social media

Owner Killing : जमीन के लिए पिता ने बेटे की हत्या कर खुद को मारी गोली

Rajasthan दौसा SP बनीं IPS रंजिता शर्मा, इन्हें मिला था स्वार्ड ऑफ ऑनर

ये है Kota राजस्थान की UPSC टॉपर IAS पूजा पार्थ, पति है दबंग IPS अफसर

Sonarika Bhadoria : तेलुगू एक्ट्रेस को जिम में प्यार, Hotel में शादी