Hindi

जन्माष्टमी पर इस मंदिर में कान्हा को दी जाती है 21 तोपों की सलामी

Hindi

नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में अद्भुत होती है कृष्ण जन्माष्टमी

नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा जन्माष्टमी को अन्य मंदिर के आयोजन से कुछ खास बना देती है। 

Image credits: social media
Hindi

श्रीनाथ जी मंदिर में कान्हा की देते हैं 21 तोपों की सलामी

राजस्थान के नाथद्वरारा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में कान्हा को 21 तोपों की सलामी देने की परंपरा है। 400 सालों से यह परंपरा चली आ रही है। 

Image credits: social media
Hindi

रात 12 बजते ही दो तोपों से दी जाती है सलामी

मंदिर में रात 12 बजते ही दो तोपों के जरिए कान्हा को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। ये तोपें नर और मादा नाम से जानी जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

चावल के दाने तिजोरी में रखने की मान्यता

यहां भक्त अपने साथ चावल लाते हैं जो जन्माष्टमी पर पूजा के बाद तिजोरी में रखते हैं। मानना है कि चावल के दोनों में श्रीनाथजी की छवि दिखती है और इसे तिजोरी में रखने से समृद्धि आती है।

Image credits: social media
Hindi

मंदिर से जुड़े हैं कई मिथक

मिथक है कि मुस्लिम शासक नादिर शाह ने 1793 में इस मंदिर पर हमला किया था। जैसे ही मंदिर में घुसा तो अंधा हो गया। बाद में बिना लूटपाट बाहर निकला तो उसकी रोशनी फिर आ गई।   

Image credits: social media
Hindi

ब्रज और मेवाड़ संस्कृति का संगम

ब्रज और मेवाड़ संस्कृति की झलक यहां एक साथ देखने को मिलती है। यहां मटकी फोड़ परंपरा भी हर्षोल्लास के साथ निभाई जाती है। 

Image credits: social media

इस शाही होटल में सात फेरे लेंगे परिणीति-राघव, एक कमरे का किराया लाखों

राजस्थान के इस मंदिर में ड्रोन से दिखाई जाएगी कान्हा की अद्भुत लीलाएं

राजस्थान में चला शाहरुख की 'जवान' का जादू, इतने बजे से शुरू होंगे शो

श्रीकृष्ण का ऐसा मंदिर जहां PM मोदी-अंबानी आते दर्शन करने, विदेशी तक