जन्माष्टमी पर इस मंदिर में कान्हा को दी जाती है 21 तोपों की सलामी
Rajasthan Sep 06 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में अद्भुत होती है कृष्ण जन्माष्टमी
नाथद्वारा के श्रीनाथ जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी काफी धूमधाम से मनाई जाती है। यहां की सैकड़ों साल पुरानी परंपरा जन्माष्टमी को अन्य मंदिर के आयोजन से कुछ खास बना देती है।
Image credits: social media
Hindi
श्रीनाथ जी मंदिर में कान्हा की देते हैं 21 तोपों की सलामी
राजस्थान के नाथद्वरारा स्थित श्रीनाथ जी मंदिर में कान्हा को 21 तोपों की सलामी देने की परंपरा है। 400 सालों से यह परंपरा चली आ रही है।
Image credits: social media
Hindi
रात 12 बजते ही दो तोपों से दी जाती है सलामी
मंदिर में रात 12 बजते ही दो तोपों के जरिए कान्हा को 21 तोपों की सलामी दी जाती है। ये तोपें नर और मादा नाम से जानी जाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
चावल के दाने तिजोरी में रखने की मान्यता
यहां भक्त अपने साथ चावल लाते हैं जो जन्माष्टमी पर पूजा के बाद तिजोरी में रखते हैं। मानना है कि चावल के दोनों में श्रीनाथजी की छवि दिखती है और इसे तिजोरी में रखने से समृद्धि आती है।
Image credits: social media
Hindi
मंदिर से जुड़े हैं कई मिथक
मिथक है कि मुस्लिम शासक नादिर शाह ने 1793 में इस मंदिर पर हमला किया था। जैसे ही मंदिर में घुसा तो अंधा हो गया। बाद में बिना लूटपाट बाहर निकला तो उसकी रोशनी फिर आ गई।
Image credits: social media
Hindi
ब्रज और मेवाड़ संस्कृति का संगम
ब्रज और मेवाड़ संस्कृति की झलक यहां एक साथ देखने को मिलती है। यहां मटकी फोड़ परंपरा भी हर्षोल्लास के साथ निभाई जाती है।