Hindi

कौन है ये शख्स, कमर तक बढ़ाए बाल, CM गहलोत की बहू के कहने पर कटवा दिए

Hindi

रतपुर में सांख्यिकी अधिकारी हैं केडी

यह राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले केसरदेव यानी केडी है, जो भरतपुर में सांख्यिकी अधिकारी हैं। केडी अपनी दाढ़ी औक बाल के लिए पूरे प्रदेश में मशहूर हैं।

Image credits: social media
Hindi

5 साल तक नहीं काटे बाल

केसर देव ने 5 साल तक अपने सिर के बाल इस कदर बढ़ाए कि उनकी लंबाई कमर के नीचे तक हो गई। दूर से ऐसे लगता है जैसे वो किसी महिला के हों।

Image credits: social media
Hindi

महिलाएं भी करती है युवक के बाल की तारीफ

जब ऑफिस या किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में जाते तो महिलाएं उनसे पूछती कि आपके बालों का राज क्या है, तो वे उन्हें भी बालों की केयर करने का टिप देते।

Image credits: social media
Hindi

गहलोत की बहू हिमांशी के कहने पर काटे बाल

केडी ने अपने प्राणों से ज्यादा प्यारे बालों को अब एक ही झटके में कटवा दिए।‌ ऐसा उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की बहू हिमांशी के कहने पर किया है।

Image credits: social media
Hindi

कैंसर से पीड़ितों के लिए दान किए बाल

हिमांशी गहलोत कैंसर से पीड़ित लोगों के लिए हेयर डोनेशन कैंप चलाती हैं। इन्हें लोगों के लिए केडी ने अपने कमर तक बढ़े बाल एक झटके में कटवा कर दान कर दिए।

Image credits: social media
Hindi

गहलोत की बहू ने इस शख्स की जमकर तारीफ

केसर देव ने अपने बाल कटवा दिए और उन्हें हिमांशी गहलोत को भिजवा दिया। जब हिमांशी को पता चला कि यह बाल पुरुष के हैं तो वह भी दंग रह गई।

Image credits: GOOGLE

राखी है या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, जानें क्या है इस बार खास

कौन है राजस्थान की ये लड़की, जो अमेरिका से भारत के लिए कर रही कमाल

सांवलिया सेठ मंदिर में एक माह में आया इतना चढ़ावा, सुनकर हो जाएंगे दंग

सिर पर टोकरी लेकर अजमेर दरगाह पहुंची एकता कपूर, ख्वाजा से मांगी मन्नत