Hindi

दुनिया का इकलौता मंदिर, जहां मन्नत पूरी होने पर चढ़ाने होते हैं घोड़े

Hindi

यहां हर मन्नत पूरी होती है

राजस्थान के जैसलमेर में एक ऐसा एकमात्र भगवान रामदेव का मंदिर हैं, जहां श्रद्धालु कोई हीरे-मोती नहीं बल्कि घोड़े चढ़ाते हैं। क्योंकि यहां हर मन्नत पूरी होती है।

Image credits: social media
Hindi

श्रद्धालु जीवित घोड़े चढ़ाते

दरअसल, यहां श्रद्धालु असल के नहीं, बल्कि रूई और लकड़ी के बने घोड़े बाबा को चढ़ाते हैं। हालांकि कई श्रद्धालुओं ने जीवित घोड़े भी चढ़ना शुरू कर दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कर्मचारी करते हैं घोड़ों की देखभाल

इन घोड़े की देखभाल के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से एक रिजर्व एरिया भी बनाया गया है जिसमें कई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। जो घोड़ों की देखभाल करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे शुरू हुई यहां पर यर परंपरा

बताया जाता है कि बाबा रामदेव खुद भी नीले घोड़े की सवारी करते थे। बाबा रामदेव के निधन के बाद उनका घोड़ा प्रसिद्ध हो गया ऐसे में बाबा रामदेव को घोड़ा चढ़ाने की परंपरा शुरू हो गई।

Image credits: social media
Hindi

लाखों की कीमत वाले घोड़े चढ़ाए जाते

 श्रद्धालु अब केवल जीवित ही नहीं बल्कि चांदी से बने घोड़े भी चढ़ाते हैं। बीते दिनों यहां एक भक्त ने बाबा रामदेव को चांदी से बना घोड़ा भी चढ़ाया था। जिसकी कीमत लाखों रुपए में है।

Image credits: social media
Hindi

देश-विदेश में भी मशहूर है यह मेला

भगवान रामदेव का यह मेला केवल राजस्थान ही नहीं बल्कि देश-विदेश में भी मशहूर है। यहां हर साल हजारों लकड़ी और रुई और असल के जीवत घोड़े चढ़ाए जाते हैं।

Image Credits: social media