18 की उम्र में शादी-पति सिपाही, कौन है उधार के पैसे से सांसद बनी संजना
Rajasthan Nov 12 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
नेशनल लीडर बनीं सांसद संजना जाटव
राजस्थान के भरतपुर से सांसद को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है। वह पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतीं और अब सीधे नेशनल लेवल की लीडर बन गई हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद
संजना जाटव राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद हैं। जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोटों से हराकर सांसद बनीं।
Image credits: social media
Hindi
सांसद के पति हैं कांस्टेबल
संजना ने कभी सोचा नहीं था कि वह एक दिन इतनी बड़ी लीडर बनेंगी। क्योंकि उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में साधारण से सिपाही हैं। जबकि उनके ससुर कॉन्ट्रैक्टर हैं।
Image credits: social media
Hindi
उधार के पैसे से लड़ा विधायक का चुनाव
संजना जाटव ने पहली बार 2023 में उधार पैसे लेकर विधायक का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गईं थीं। कांग्रेस ने उनको एक साल बाद फिर मौका दिया और वह भारी मतों से जीतकर सांसद बनीं
Image credits: social media
Hindi
सरपंच ने बनाया संजना को सांसद
बतया जाता है कि संजना की राजनीति में उनके बड़े ससुर कमल सिंह ने एंट्री कराई थी, जो सालों से गांव में सरपंच हैं। उनके कहने पर संजना अलवर में पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।
Image credits: social media
Hindi
प्रियंका गांधी ने किया वादा निभाया
बता दें कि संजना ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कैम्पेन को संभाला था। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था-संजना को आगे बढ़ाना है। तभी से वह कांग्रेस लीडरशिप की नजरों में आईं।
Image credits: Our own
Hindi
सांसद की 18 साल की उम्र में शादी
संजना अभी 27 साल की है, उऩ्होंने पढ़ाई में MLB की डिग्री ली है।18 साल की उम्र में शादी हो गई थी। पति अलवर के थानागाजी थाने में कॉन्स्टेबल हैं। जो हमेशा संजना को सपोर्ट करते हैं।