Hindi

18 की उम्र में शादी-पति सिपाही, कौन है उधार के पैसे से सांसद बनी संजना

Hindi

नेशनल लीडर बनीं सांसद संजना जाटव

राजस्थान के भरतपुर से सांसद को कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव बनाया है। वह पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतीं और अब सीधे नेशनल लेवल की लीडर बन गई हैं।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद

संजना जाटव राजस्थान में सबसे कम उम्र की सांसद हैं। जो 2024 के लोकसभा चुनाव में भरतपुर सीट से बीजेपी के रामस्वरूप कोली को 51,983 वोटों से हराकर सांसद बनीं।

Image credits: social media
Hindi

सांसद के पति हैं कांस्टेबल

संजना ने कभी सोचा नहीं था कि वह एक दिन इतनी बड़ी लीडर बनेंगी। क्योंकि उनके पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में साधारण से सिपाही हैं। जबकि उनके ससुर कॉन्ट्रैक्टर हैं।

Image credits: social media
Hindi

उधार के पैसे से लड़ा विधायक का चुनाव

संजना जाटव ने पहली बार 2023 में उधार पैसे लेकर विधायक का चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गईं थीं। कांग्रेस ने उनको एक साल बाद फिर मौका दिया और वह भारी मतों से जीतकर सांसद बनीं

Image credits: social media
Hindi

सरपंच ने बनाया संजना को सांसद

बतया जाता है कि संजना की राजनीति में उनके बड़े ससुर कमल सिंह ने एंट्री कराई थी, जो सालों से गांव में सरपंच हैं। उनके कहने पर संजना अलवर में पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की।

Image credits: social media
Hindi

प्रियंका गांधी ने किया वादा निभाया

बता दें कि संजना ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कैम्पेन को संभाला था। इस दौरान प्रियंका गांधी ने कहा था-संजना को आगे बढ़ाना है। तभी से वह कांग्रेस लीडरशिप की नजरों में आईं।

Image credits: Our own
Hindi

सांसद की 18 साल की उम्र में शादी

संजना अभी 27 साल की है, उऩ्होंने पढ़ाई में MLB की डिग्री ली है।18 साल की उम्र में शादी हो गई थी। पति अलवर के थानागाजी थाने में कॉन्स्टेबल हैं। जो हमेशा संजना को सपोर्ट करते हैं।

Image credits: social media

जयपुर हादसे की 7 सबसे खतरनाक तस्वीर, जो सामने आया वो हो गया चकनाचूर

Weather Today : जयपुर से इंदौर तक झमाझम बारिश, जानिए लखनऊ-पटना का हाल?

800 KG का भैंसा-15 करोड़ का घोड़ा: पुष्कर में छा गया 285 बच्चों का बाप

MP-राजस्थान और UP-बिहार में आज कहां होगी बारिश? देखिए Weather Report