Hindi

महाकुंभ 2025 : कभी देखा है आपने 6 लाख रुपये का शंख?

Hindi

क्या है इस शंख की खासियत?

यह दुर्लभ शंख गुजरात के जामनगर स्थित बेट द्वारिका समुद्र से प्राप्त हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

शंख का आकार और विशेषताएं

यह शंख दो फीट लंबा और 10 इंच चौड़ा है। इसे बजाने के बजाय मंदिरों में जल अर्पण के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Image credits: Our own
Hindi

6 लाख रुपये की कीमत!

इंद्र पवार का कहना है कि इस शंख की कीमत 6 लाख रुपये है और वह इसे कम में नहीं बेचने के लिए तैयार हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ में पहली बार शामिल हो रहे इंद्र पवार

नासिक से आए इंद्र पवार बंजारा समुदाय के सदस्य हैं। उनका यह महाकुंभ में पहला अनुभव है।

Image credits: Our own
Hindi

500 रुपए से शुरू है शंख की कीमत

500 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक के छोटे-बड़े शंख यहां उपलब्ध हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शंख के बारे में कुछ अनसुनी बातें

इंद्र पवार बताते हैं कि इस शंख का आध्यात्मिक महत्व बहुत ज्यादा है और इसे पूजा में जल अर्पण के लिए ही उपयोग किया जाता है।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बना 6 लाख का शंख!

यह शंख महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का केंद्र बन चुका है।

Image credits: Our own

क्रिकेटर Rinku Singh से कैसे मिलीं Priya saroj? कब से कर रही हैं डेट

महाकुंभ से 1000 KM दूर होकर भी करें बंपर कमाई, 5वीं पास बनेगा लखपति!

रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की लव स्टोरी! कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात?

शादी के 2 माह बाद ही क्यों किन्नरों की महामंडलेश्वर बनी ममता, पति कौन?