शादी से ठीक पहले UP के मऊ में युवती पर तेजाब से हमला, आरोपी बोला- "अगर तुम मेरी नहीं हो..."। 60% जल चुकी पीड़िता की हालत गंभीर, पूरे गांव में सनसनी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
खुशियों मातम में बदली
25 वर्षीय रीमा शादी की तैयारी में जुटी थी, लेकिन बैंक से लौटते वक्त उसके जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी उसका इंतज़ार कर रही थी।
Image credits: FREEPIK
Hindi
रास्ते में टकराई हैवानियत
बैंक से 20 हजार निकालकर लौट रही रीमा को बाइक सवार दो युवकों ने रोका और कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर रूह कांप उठे।
Image credits: FREEPIK
Hindi
"अगर मेरी नहीं हुई तो..."
हमलावर बोला- "अगर तुम मेरी नहीं हो सकती, तो किसी और की भी नहीं," और चेहरे पर तेजाब फेंक दिया।
Image credits: FREEPIK
Hindi
तेजाब ने लील लिया सीमा का सपना
तेजाब रीमा के चेहरे, कंधे, गर्दन और शरीर के ऊपरी हिस्से पर पड़ा, वो 60% जल चुकी थी। चीखों से गूंज उठा गांव।
Image credits: FREEPIK
Hindi
जिंदगी और मौत से जूझ रही रीमा
गंभीर हालत में रीमा को आजमगढ़ के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पुराना प्रेमी निकला हैवान
हमलावर राम जनम सिंह पटेल रीमा का एक्स बॉयफ्रेंड था। वह उसकी शादी तय होने से नाराज़ था और बदला लेना चाहता था।
Image credits: FREEPIK
Hindi
पल भर में बिखर गई आंगन की खुशियां
रीमा की मां बेसुध है, पिता पहले ही गुजर चुके हैं। अब उसकी शादी के सारे सपने खून और जलन में तब्दील हो चुके हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।