पति की दाढ़ी से नाराज़ पत्नी देवर संग फरार! मेरठ में शादी के 7 महीने बाद चौंकाने वाली घटना, पुलिस को लव-एंगल में मिला सस्पेंस और नया मोड़।
मेरठ में एक महिला अपने पति को छोड़ देवर संग भाग गई। वजह हैरान करने वाली थी—उसे पति की दाढ़ी नहीं पसंद थी, बार-बार क्लीन शेव की ज़िद करती थी।
लिसारी गेट निवासी मोहम्मद शाकिर की शादी इंचौली की अर्शी से हुई थी। शादी के 7 महीने बाद ही रिश्ते में दरारें आ गईं, झगड़ों की वजह बनी दाढ़ी!
शाकिर ने पुलिस को बताया—अर्शी बार-बार धमकी देती थी कि अगर दाढ़ी नहीं कटवाई तो एक दिन घर छोड़कर चली जाएगी… और वही हुआ!
3 फरवरी को अर्शी पति को छोड़ देवर मोहम्मद साबिर के साथ फरार हो गई। जाते-जाते निजी सामान भी ले गई। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले।
एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है, शुरुआती सुराग लुधियाना से मिले हैं।
इस घटना से मोहल्ले में चर्चा का माहौल है। एक पत्नी का इस तरह से घर छोड़ देवर संग भाग जाना—लोग इसे अविश्वसनीय बता रहे हैं।
मेरठ पहले भी सौरभ राजपूत केस को लेकर सुर्खियों में रहा, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मर्डर किया। अब यह केस फिर मेरठ को चर्चा में ला रहा है।
2000 घर, 2420 एकड़: गाजियाबाद का भविष्य अब बदलने वाला है!
बसें आईं प्रयागराज के लिए, लेकिन चलेंगी अब लखनऊ में, क्यों?
सिर्फ ₹6100 में MBBS! यहां है यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज लिस्ट
कौन हैं नेहा सिंह राठौर? क्या है उनका पेशा-क्यों आईं विवादों में?