Hindi

7 महीने की शादी और फिर देवर संग फरार! वजह बनी पति की दाढ़ी

Hindi

लव-एंगल में मिला सस्पेंस और नया मोड़

पति की दाढ़ी से नाराज़ पत्नी देवर संग फरार! मेरठ में शादी के 7 महीने बाद चौंकाने वाली घटना, पुलिस को लव-एंगल में मिला सस्पेंस और नया मोड़।

Image credits: Freepik
Hindi

शादी के 7 महीने बाद पत्नी फरार!

मेरठ में एक महिला अपने पति को छोड़ देवर संग भाग गई। वजह हैरान करने वाली थी—उसे पति की दाढ़ी नहीं पसंद थी, बार-बार क्लीन शेव की ज़िद करती थी।

Image credits: Freepik
Hindi

मोहम्मद शाकिर और अर्शी की शादी

लिसारी गेट निवासी मोहम्मद शाकिर की शादी इंचौली की अर्शी से हुई थी। शादी के 7 महीने बाद ही रिश्ते में दरारें आ गईं, झगड़ों की वजह बनी दाढ़ी!

Image credits: Freepik
Hindi

“दाढ़ी नहीं कटवाई तो छोड़ दूंगी”

शाकिर ने पुलिस को बताया—अर्शी बार-बार धमकी देती थी कि अगर दाढ़ी नहीं कटवाई तो एक दिन घर छोड़कर चली जाएगी… और वही हुआ!

Image credits: Freepik
Hindi

देवर के साथ भाग गई अर्शी

3 फरवरी को अर्शी पति को छोड़ देवर मोहम्मद साबिर के साथ फरार हो गई। जाते-जाते निजी सामान भी ले गई। दोनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ मिले।

Image credits: Freepik
Hindi

पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

एसपी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, महिला की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है, शुरुआती सुराग लुधियाना से मिले हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

परिवार और मोहल्ले में हड़कंप

इस घटना से मोहल्ले में चर्चा का माहौल है। एक पत्नी का इस तरह से घर छोड़ देवर संग भाग जाना—लोग इसे अविश्वसनीय बता रहे हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

मेरठ में पहले भी हुआ था लव मर्डर

मेरठ पहले भी सौरभ राजपूत केस को लेकर सुर्खियों में रहा, जहां पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर मर्डर किया। अब यह केस फिर मेरठ को चर्चा में ला रहा है।

Image credits: Freepik

2000 घर, 2420 एकड़: गाजियाबाद का भविष्य अब बदलने वाला है!

बसें आईं प्रयागराज के लिए, लेकिन चलेंगी अब लखनऊ में, क्यों?

सिर्फ ₹6100 में MBBS! यहां है यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज लिस्ट

कौन हैं नेहा सिंह राठौर? क्या है उनका पेशा-क्यों आईं विवादों में?