Hindi

Sun City: गाजियाबाद में 2000 घरों का सपना होगा साकार

Hindi

गाजियाबाद को मिलने जा रही है नई हाईटेक सिटी

गाजियाबाद की 2420 एकड़ जमीन पर एक नई हाईटेक सिटी बसाई जाएगी, जिससे हजारों लोगों को घर और रोजगार मिलने की उम्मीद है।

Image credits: GROK AI
Hindi

Sun City की संशोधित DPR को मिली शासन से मंजूरी

Sun City में 2000 परिवारों के घर का सपना साकार होने जा रहा है। शासन ने 2420 एकड़ की संशोधित डीपीआर को मंजूरी दे दी है।

Image credits: GROK AI
Hindi

मुख्य सचिव की बैठक में हुआ बड़ा फैसला

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बैठक में Sun City की डीपीआर को उच्च स्तरीय समिति ने हरी झंडी दिखा दी।

Image credits: GROK AI
Hindi

आवासीय और व्यावसायिक विकास की खुलेंगी राहें

अब इस जमीन पर आवासीय प्लॉट, ग्रुप हाउसिंग और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन सकेंगे। परियोजना को लेकर लोगों में उत्साह है।

Image credits: GROK AI
Hindi

अब जनता से मांगे जाएंगे सुझाव और आपत्तियाँ

शासन द्वारा मंजूरी के बाद सुझाव व आपत्तियों पर विचार होगा। फिर जीडीए बोर्ड से स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू होगा।

Image credits: GROK AI
Hindi

2-3 महीनों में शुरू हो सकते हैं निर्माण कार्य

इस प्रक्रिया को पूरा होने में लगभग 2–3 महीने का समय लग सकता है। उसके बाद यहां आवास और कॉमर्शियल प्लान लागू किए जाएंगे।

Image credits: GROK AI
Hindi

पहले 4312 एकड़ पर थी योजना, फिर बदली रणनीति

पहले सनसिटी के लिए 4312 एकड़ जमीन की डीपीआर बनी थी, पर किसानों से जमीन नहीं खरीदी जा सकी, जिससे योजना रुक गई थी।

Image credits: GROK AI
Hindi

828 एकड़ में बना नया प्लान, 372 एकड़ का अधिग्रहण

बाद में 2021 में यह डीपीआर घटाकर 828 एकड़ कर दी गई। इसमें से 372 एकड़ जमीन जीडीए ने बिल्डर को पुर्नग्रहण से दी है।

Image credits: GROK AI
Hindi

जीडीए की शर्त के बाद मिला अंतिम अनुमोदन

जीडीए ने डीपीआर को निरस्त कर 25% अधिग्रहित भूमि का अनुपात पूरा करने को कहा। इसके बाद मामला समिति तक पहुंचा।

Image credits: GROK AI

बसें आईं प्रयागराज के लिए, लेकिन चलेंगी अब लखनऊ में, क्यों?

सिर्फ ₹6100 में MBBS! यहां है यूपी के टॉप मेडिकल कॉलेज लिस्ट

कौन हैं नेहा सिंह राठौर? क्या है उनका पेशा-क्यों आईं विवादों में?

UP का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे! डीपीआर तैयार होने वाली है