आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के कुदरैल कट से लेकर हरदोई के सवायजपुर तक 91 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो यूपी की रफ्तार को नई दिशा देगा।
लिंक एक्सप्रेसवे मैनपुरी जिले से होकर गुजरेगा। यहां के 26 गांवों की जमीन इस परियोजना में आएगी, जिसके लिए अधिग्रहण की तैयारी शुरू है।
यूपीडा ने लोगों की सुविधा के लिए भोगांव क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाने की योजना तैयार की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में जिले में करीब 30 किमी सड़क निर्माण प्रस्तावित है।
परियोजना में भोगांव व किसनी तहसील के कई गांव जैसे बहदीनपुर, अकबरपुर बिकू, दुर्जनपुर, हाजीपुर बरा, टोडरपुर आदि की जमीनें शामिल होंगी।
जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे के लिए ली जाएगी, उन्हें शासन की ओर से चार गुना मुआवजा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।
आगरा और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला यह लिंक मार्ग यूपी के विकास और औद्योगिक संपर्क को मजबूत करेगा, जिससे क्षेत्र का चेहरा बदलेगा।
माफिया मुख्तार की करोड़ों की जमीन पर अब गरीबों का हक!
देव दिवाली : दुल्हन सी सजी काशी नगरी, देखते ही बन रहा गंगा का नजारा
कौन है UP में अखिलेश का करीबी पुलिसवाला,जिसके पास 300 करोड़ की संपत्ति
पहली बार बुंदेलखंड पहुंचेगी वंदे भारत! यात्रियों के लिए क्या होंगे फायदे?