Hindi

आगरा और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे

Hindi

आगरा और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा नया लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के कुदरैल कट से लेकर हरदोई के सवायजपुर तक 91 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जो यूपी की रफ्तार को नई दिशा देगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

मैनपुरी के 26 गांव होंगे परियोजना से प्रभावित

लिंक एक्सप्रेसवे मैनपुरी जिले से होकर गुजरेगा। यहां के 26 गांवों की जमीन इस परियोजना में आएगी, जिसके लिए अधिग्रहण की तैयारी शुरू है।

Image credits: Meta AI
Hindi

भोगांव में बनेगी 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड

यूपीडा ने लोगों की सुविधा के लिए भोगांव क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के किनारे 3.75 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनाने की योजना तैयार की है।

Image credits: Meta AI
Hindi

दिसंबर से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर से भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होगी। पहले चरण में जिले में करीब 30 किमी सड़क निर्माण प्रस्तावित है।

Image credits: Meta AI
Hindi

भोगांव और किसनी तहसीलों के गांव होंगे शामिल

परियोजना में भोगांव व किसनी तहसील के कई गांव जैसे बहदीनपुर, अकबरपुर बिकू, दुर्जनपुर, हाजीपुर बरा, टोडरपुर आदि की जमीनें शामिल होंगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

किसानों को मिलेगा चार गुना मुआवजा

जिन किसानों की जमीन एक्सप्रेसवे के लिए ली जाएगी, उन्हें शासन की ओर से चार गुना मुआवजा दिए जाने की संभावना जताई जा रही है।

Image credits: Meta AI
Hindi

यूपी की रफ्तार को देगा नई दिशा लिंक एक्सप्रेसवे

आगरा और गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाला यह लिंक मार्ग यूपी के विकास और औद्योगिक संपर्क को मजबूत करेगा, जिससे क्षेत्र का चेहरा बदलेगा।

Image credits: Meta AI

माफिया मुख्तार की करोड़ों की जमीन पर अब गरीबों का हक!

देव दिवाली : दुल्हन सी सजी काशी नगरी, देखते ही बन रहा गंगा का नजारा

कौन है UP में अखिलेश का करीबी पुलिसवाला,जिसके पास 300 करोड़ की संपत्ति

पहली बार बुंदेलखंड पहुंचेगी वंदे भारत! यात्रियों के लिए क्या होंगे फायदे?