लखनऊ के हजरतगंज स्थित डालीबाग में मुख्तार अंसारी की अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने 72 फ्लैट आज गरीब परिवारों को सौंपे गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करेंगे, उन्हें हिसाब देना होगा। माफिया का युग खत्म, अब गरीबों के अधिकार की रक्षा होगी।
सरकार ने EWS वर्ग के लिए डालीबाग की प्राइम लोकेशन पर 10.70 लाख रुपये में फ्लैट दिए, जो बाजार मूल्य से 10 गुना कम है।
2,322 वर्गमीटर भूमि पर बने ये फ्लैट एलडीए की सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत तैयार किए गए हैं।
महिलाओं ने कहा- “मुख्तार के डर वाले इलाके में अब खुशहाली है।” लाभार्थियों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और भावुक होकर आशीर्वाद दिया।
योगी बोले, “2017 से तय किया था यूपी की छवि बदलनी है। अब माफिया की संपत्ति पर गरीबों के घर बन रहे हैं, यही असली परिवर्तन है।”
मुख्यमंत्री ने घोषणा की – यूपी के सभी 75 जिलों में पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर खुलेंगे, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले।
देव दिवाली : दुल्हन सी सजी काशी नगरी, देखते ही बन रहा गंगा का नजारा
कौन है UP में अखिलेश का करीबी पुलिसवाला,जिसके पास 300 करोड़ की संपत्ति
पहली बार बुंदेलखंड पहुंचेगी वंदे भारत! यात्रियों के लिए क्या होंगे फायदे?
सिर्फ 8.62 लाख में घर! यूपी सरकार की बड़ी हाउसिंग स्कीम शुरू