Hindi

मुख्तार अंसारी की जमीन पर अब गरीबों का आशियाना

Hindi

72 गरीब परिवारों को मिला नया घर

लखनऊ के हजरतगंज स्थित डालीबाग में मुख्तार अंसारी की अवैध कब्जे वाली जमीन पर बने 72 फ्लैट आज गरीब परिवारों को सौंपे गए।

Image credits: Asianet News
Hindi

सीएम योगी बोले, माफिया किसी का नहीं होता

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करेंगे, उन्हें हिसाब देना होगा। माफिया का युग खत्म, अब गरीबों के अधिकार की रक्षा होगी।

Image credits: Asianet News
Hindi

10.70 लाख के फ्लैट, कीमत करीब 1 करोड़ की लोकेशन में

सरकार ने EWS वर्ग के लिए डालीबाग की प्राइम लोकेशन पर 10.70 लाख रुपये में फ्लैट दिए, जो बाजार मूल्य से 10 गुना कम है।

Image credits: ANI
Hindi

माफिया से मुक्त जमीन पर बनी सरदार पटेल योजना

2,322 वर्गमीटर भूमि पर बने ये फ्लैट एलडीए की सरदार वल्लभभाई पटेल आवासीय योजना के तहत तैयार किए गए हैं।

Image credits: Asianet News
Hindi

फ्लैट पाकर भावुक हुए लाभार्थी परिवार

महिलाओं ने कहा- “मुख्तार के डर वाले इलाके में अब खुशहाली है।” लाभार्थियों ने सीएम योगी को धन्यवाद दिया और भावुक होकर आशीर्वाद दिया।

Image credits: Asianet News
Hindi

सीएम योगी ने कहा – यह नया उत्तर प्रदेश है

योगी बोले, “2017 से तय किया था यूपी की छवि बदलनी है। अब माफिया की संपत्ति पर गरीबों के घर बन रहे हैं, यही असली परिवर्तन है।”

Image credits: Asianet News
Hindi

हर जिले में खुलेगा पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर

मुख्यमंत्री ने घोषणा की – यूपी के सभी 75 जिलों में पटेल इंप्लॉयमेंट सेंटर खुलेंगे, ताकि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले।

Image credits: Asianet News

देव दिवाली : दुल्हन सी सजी काशी नगरी, देखते ही बन रहा गंगा का नजारा

कौन है UP में अखिलेश का करीबी पुलिसवाला,जिसके पास 300 करोड़ की संपत्ति

पहली बार बुंदेलखंड पहुंचेगी वंदे भारत! यात्रियों के लिए क्या होंगे फायदे?

सिर्फ 8.62 लाख में घर! यूपी सरकार की बड़ी हाउसिंग स्कीम शुरू