Hindi

आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल तक सीधा कनेक्शन!

Hindi

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे को मिली मंजूरी

महुरा कला टोल से पूर्वांचल के पहले टोल तक अब सीधा सफर होगा। सरकार ने ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है।

Image credits: Meta AI
Hindi

7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड दोनों ओर

नई सड़क के दोनों किनारों पर 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनेगी जिससे लोकल और तेज रफ्तार ट्रैफिक को अलग किया जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

ATMS से होगी हाईटेक निगरानी

इस एक्सप्रेसवे पर आधुनिक ATMS सिस्टम लगेगा जो ट्रैफिक, स्पीड और आपातकालीन हालातों की निगरानी करेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

2 बड़े पुल, 20 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर

प्रोजेक्ट में 2 बड़े, 20 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 2 ROB और 5 इंटरचेंज शामिल होंगे जिससे सफर बेफिक्र और ब्रेकलेस होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

6 लेन से 8 लेन तक अपग्रेडेबल

ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की शुरुआत 6 लेन से होगी लेकिन इसे भविष्य में 8 लेन तक अपग्रेड किया जा सकेगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

597 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित होगी

इस परियोजना के लिए कुल 39 गांवों की 597 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

इन जिलों को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा

लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे बड़े शहरों के लिए ये नया रूट बेहद फायदेमंद होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

120KM/h की रफ्तार से दौड़ेंगी गाड़ियां

यहां स्पीड लिमिट 120 किमी/घंटा होगी जिससे यात्रा का समय घटेगा और सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

NH-27 के जरिए पकड़ें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे

अब लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे नहीं, NH-27 से सफर करें और सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंचें।

Image credits: Meta AI

डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'

पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी

Lucknow-Kanpur Expressway पर टोल 25% महंगा, सफर से पहले जान लें नया रेट कार्ड

प्रेमी की सेना में लगी नौकरी, गर्लफ्रेंड यहां से करेगी कांवड़ यात्रा