महुरा कला टोल से पूर्वांचल के पहले टोल तक अब सीधा सफर होगा। सरकार ने ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है।
नई सड़क के दोनों किनारों पर 7 मीटर चौड़ी सर्विस रोड बनेगी जिससे लोकल और तेज रफ्तार ट्रैफिक को अलग किया जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे पर आधुनिक ATMS सिस्टम लगेगा जो ट्रैफिक, स्पीड और आपातकालीन हालातों की निगरानी करेगा।
प्रोजेक्ट में 2 बड़े, 20 छोटे पुल, 6 फ्लाईओवर, 2 ROB और 5 इंटरचेंज शामिल होंगे जिससे सफर बेफिक्र और ब्रेकलेस होगा।
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे की शुरुआत 6 लेन से होगी लेकिन इसे भविष्य में 8 लेन तक अपग्रेड किया जा सकेगा।
इस परियोजना के लिए कुल 39 गांवों की 597 हेक्टेयर भूमि ली जाएगी, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
लखनऊ, कानपुर, आगरा, प्रयागराज, वाराणसी और गाजीपुर जैसे बड़े शहरों के लिए ये नया रूट बेहद फायदेमंद होगा।
यहां स्पीड लिमिट 120 किमी/घंटा होगी जिससे यात्रा का समय घटेगा और सफर पहले से कहीं ज्यादा सुगम होगा।
अब लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे नहीं, NH-27 से सफर करें और सीधे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंचें।
डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'
पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी
Lucknow-Kanpur Expressway पर टोल 25% महंगा, सफर से पहले जान लें नया रेट कार्ड
प्रेमी की सेना में लगी नौकरी, गर्लफ्रेंड यहां से करेगी कांवड़ यात्रा