Hindi

डॉक्टर डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे: 52 साल में भी कैसे फिट हैं 'टीपू'

Hindi

डॉक्टर्स डे पर अखिलेश यादव का बर्थडे

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज 1 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं आज डॉक्टर्स डे भी है, तो आइए जानते हैं अखिलेश की फिटनेस का राज?

Image credits: Social Media
Hindi

52 की उम्र में युवा वाला जोश...

अखिलेश यादव 50 साल पार होने के बाद भी वह फिट हैं, युवा वाला जोश है…। वजह वो राजनीति के साथ-साथ अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकालकर अपने हेल्थ का पूरा ध्यान रखते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

रोजाना सुबह 30 मिनट जॉगिंग

मीडिया रिपोर्ट के मुतााबिक, अखिलेश यादव रोजाना सुबह 30 मिनट जॉगिंग करते हैं। साथ ही योगा से लेकर जिम भी करते हैं। इसके अलावा वो साइकिलिंग भी करते हैं। जिससे एनर्जी भी आती है।

Image credits: Getty
Hindi

विटामिन्स और मिनरल्स वाला खाते खाना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव सिंपल खाना खाते हैं। वह ऑयली या मसालेदार खाने को इग्नोर करते हैं। साथ ही विटामिन्स और मिनरल्स वाली सब्जियां खाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

छाछ पीना नहीं भूलते हैं अखिलेश यादव

अखिलेश यादव के बारे में बताया जाता है कि वह रोजना खाना खाने के बाद एक गिलास छाछ भी पीते हैं, जो खाे को पचाने  के अलावा हड्डियों को मजबूत बनाना, और वजन घटाने में मदद करता है।

Image credits: Getty
Hindi

अखिलेश यादव पीते अदरक वाली चाय

अखिलेश यादव को चाय पीना पसंद है। वह सुबह-शाम अदरक की चाय पीते हैं। अदरक की चाय से ना सिर्फ थकान दूर करती है बल्कि शरीर और मन को तरोताजा रखती है।

Image credits: Getty
Hindi

डिंपल यादव की फिटनेस का राज

अखिलेश यादव ही नहीं, पूरा यादव फिटनेस का ध्यान रखता है। उनकी पत्नी और सांसद डिंपल यादव की खूबसूरती वा फिटनेस का राज विटामिन्स और मिनरल्स वाला संतुलित खाना है।

Image credits: social media

पापा को नहीं था मंजूर, फिर दादी ने पलटी बाजी...अखिलेश-डिंपल लव स्टोरी

Lucknow-Kanpur Expressway पर टोल 25% महंगा, सफर से पहले जान लें नया रेट कार्ड

प्रेमी की सेना में लगी नौकरी, गर्लफ्रेंड यहां से करेगी कांवड़ यात्रा

चंद्रशेखर आजाद के पास कितनी दौलत, जिनकी ताकत के आगे बेबस भारत की बेटी