चंद्रशेखर आजाद के पास कितनी दौलत, जिनकी ताकत के आगे बेबस भारत की बेटी
Uttar Pradesh Jun 30 2025
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:X
Hindi
भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक
यूपी से सांसद और भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद उर्फ रावण फिर चर्चा में हैं। वजह पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी के लगाए गए गंभीर आरोप हैं।
Image credits: X
Hindi
छोटे से गांव का लड़का बना बड़ा चैहरा
3 दिसंबर 1986 को सहारनपुर जिले के घड़कौली गांव में जन्में चंद्रशेखर आज भले ही उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने से पहले उनका जीवन संघर्षभरा रहा।
Image credits: X
Hindi
चंद्रशेखर के पिता कौन
चंद्रशेखर के पिता एक सरकारी टीचर थे तो मां गृहणी, पिता की सरकारी नौकरी होने के बाद भी उन्होंने समाज में भेदवाव झेला और इसी को दूर करने लिए वह देहरादून से लॉ की पढ़ाई पढ़ने पहुंचे।
Image credits: X
Hindi
कितना कैश और कितना बैंक में जमा
लोकसभा चुनावी हलफनामे के मुताबिक, चंद्रशेकर आजाद के पास 18 हजार रुपए कैश हैं। वहीं अगर बैंक खाते में जमा पैसे की जाए तो उनके पास अकाउंट्स में 193 लाख रुपए जमा हैं।
Image credits: Getty
Hindi
चंद्रशेकर की पत्नी के पास कितनी दौलत
चंद्रशेकर आजाद की पत्नी के पास 15 हजार रुपए कैश और बैंक में 4 लाख रुपए जमा हैं। वहीं 400 ग्राम सोने के गहने हैं। इसके अलावा चंद्रशेकर के पास कुछ खेती वाली जमीन भी है।
Image credits: X
Hindi
डॉ. रोहिणी ने पीएम को लिखा पत्र
बता दें कि चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाते हुए डॉ. रोहिणी घावरी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है और उनसे भारत की बेटी के लिए न्याय की गुहार लगाई है।
Image credits: X
Hindi
रोहणी ने पीएम के लिए लिखी दर्द भरी बातें
रोहिणी ने PM को प्रत्र में लिखा-मैं आत्मसम्मान चाहती हूं मेरे साथ न्याय हो !! मैंने शिकायत राष्ट्रीय महिला आयोग, कमिश्नर दिल्ली पुलिस को भेजी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।