Hindi

क्या आपने देखा भारत का नया अंतरिक्ष हीरो? जानिए उनकी कहानी

Hindi

भारत के लिए ऐतिहासिक दिन

25 जून 2025 को भारत को मिला दूसरा अंतरिक्ष यात्री। शुभांशु शुक्ल एक्सिओम-4 मिशन में पायलट बनकर स्पेस में गए।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ल कौन हैं?

लखनऊ के रहने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ल भारतीय वायुसेना के पायलट हैं, जिनके पास 2000+ घंटे की उड़ान का अनुभव है।

Image credits: social media
Hindi

लॉन्च कहां से हुआ?

स्पेसएक्स का फाल्कन 9 रॉकेट अमेरिका के केप कैनेवरल से लॉन्च हुआ। ड्रैगन कैप्सूल ISS तक 28 घंटे में पहुंचेगा।

Image credits: social media
Hindi

एक्सिओम स्पेस क्या है?

2016 में बनी एक्सिओम कंपनी निजी स्पेस मिशनों और स्पेस स्टेशन बनाने के लिए जानी जाती है। यह नासा से साझेदारी में काम कर रही है।

Image credits: social media
Hindi

मिशन की खासियतें

चार अंतरिक्ष यात्री 60+ वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे। प्रयोगों में मानव शरीर, कृषि और सामग्री विज्ञान शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

कमांडर पेगी व्हिट्सन

मिशन की कमांडर पेगी व्हिट्सन अब तक 675 दिन अंतरिक्ष में बिता चुकी हैं। उन्होंने 10 स्पेसवॉक भी किए हैं।

Image credits: X
Hindi

पोलैंड और हंगरी के यात्री

पोलैंड से स्लावोज उज्ना और हंगरी से टिबोर कापू वैज्ञानिक मिशनों के लिए चुने गए हैं। दोनों की विशेषज्ञता अंतरिक्ष विज्ञान में है।

Image credits: X
Hindi

वैश्विक साझेदारी की मिसाल

यह मिशन अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक सहयोग और निजी कंपनियों की भूमिका को उजागर करता है। अंतरिक्ष अब सभी के लिए है।

Image credits: X
Hindi

भारत की नई उड़ान

41 साल बाद भारत को मिला दूसरा अंतरिक्ष यात्री। यह मिशन भारतीय युवाओं को स्पेस टेक्नोलॉजी में प्रेरणा देगा।

Image credits: X

दिलचस्प है शुभांशु शुक्ला की लव स्टोरी, 3rd क्लास में ही 1st मुलाकात

नोएडा की 600 इमारतें दोबारा बनेंगी, किराया भी नहीं देना पड़ेगा

बलिया जाने वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा छुटकारा

JEECUP Result 2025: क्या आज ही आ जाएगा रिजल्ट?