Hindi

UP का अनोखा रेलवे स्टेशन: एक ट्रेन, दो जिले!

Hindi

कहां है ये अनोखा स्टेशन?

उत्तर प्रदेश का कंचौसी रेलवे स्टेशन ऐसा स्थान है जहां एक ही समय में ट्रेन दो अलग-अलग जिलों में खड़ी रहती है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कंचौसी स्टेशन की खासियत

यह स्टेशन कानपुर देहात और औरैया जिले की सीमा पर है, जहां ट्रेन का अगला हिस्सा औरैया में और पिछला कानपुर देहात में होता है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

दो जिलों में बंटी ट्रेन

जब ट्रेन रुकती है, तो यात्री एक ही ट्रेन से दो जिलों में उतर सकते हैं — ये नजारा रोज इस स्टेशन पर देखने को मिलता है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

ऑफिस एक, प्लेटफॉर्म दूसरा

इस स्टेशन का प्रशासनिक ऑफिस कानपुर देहात में है जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरैया जिले में स्थित है। यह इसे अनोखा बनाता है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

पहले सिर्फ पैसेंजर ट्रेनें

शुरुआत में यहां केवल पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं, लेकिन अब यात्री सुविधा को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुक रही हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

अब रुकती है फरक्का एक्सप्रेस

अब इस स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस जैसी प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेन का भी ठहराव होता है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

प्रशासनिक चुनौती भी है

एक स्टेशन दो जिलों में होने से रेलवे प्रशासन को भी दोनों जिलों के बीच समन्वय बनाकर काम करना होता है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

यूपी का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

उत्तर प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है — 9077.45 किलोमीटर लंबा। लाखों लोग रोजाना इस नेटवर्क से यात्रा करते हैं।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कंचौसी: यूपी रेल की शान

कंचौसी न सिर्फ अनोखा स्टेशन है बल्कि यूपी की विविधता और रेलवे की इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण भी है।

Image credits: GEMINI AI

लखनऊ से अंतरिक्ष तक: जानिए भारत के नए स्पेस हीरो की कहानी

दिलचस्प है शुभांशु शुक्ला की लव स्टोरी, 3rd क्लास में ही 1st मुलाकात

नोएडा की 600 इमारतें दोबारा बनेंगी, किराया भी नहीं देना पड़ेगा

बलिया जाने वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा छुटकारा