उत्तर प्रदेश का कंचौसी रेलवे स्टेशन ऐसा स्थान है जहां एक ही समय में ट्रेन दो अलग-अलग जिलों में खड़ी रहती है।
यह स्टेशन कानपुर देहात और औरैया जिले की सीमा पर है, जहां ट्रेन का अगला हिस्सा औरैया में और पिछला कानपुर देहात में होता है।
जब ट्रेन रुकती है, तो यात्री एक ही ट्रेन से दो जिलों में उतर सकते हैं — ये नजारा रोज इस स्टेशन पर देखने को मिलता है।
इस स्टेशन का प्रशासनिक ऑफिस कानपुर देहात में है जबकि इसका प्लेटफॉर्म औरैया जिले में स्थित है। यह इसे अनोखा बनाता है।
शुरुआत में यहां केवल पैसेंजर ट्रेनें रुकती थीं, लेकिन अब यात्री सुविधा को देखते हुए एक्सप्रेस ट्रेनें भी रुक रही हैं।
अब इस स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस जैसी प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेन का भी ठहराव होता है, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिली है।
एक स्टेशन दो जिलों में होने से रेलवे प्रशासन को भी दोनों जिलों के बीच समन्वय बनाकर काम करना होता है।
उत्तर प्रदेश में भारत का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है — 9077.45 किलोमीटर लंबा। लाखों लोग रोजाना इस नेटवर्क से यात्रा करते हैं।
कंचौसी न सिर्फ अनोखा स्टेशन है बल्कि यूपी की विविधता और रेलवे की इंजीनियरिंग का बेहतरीन उदाहरण भी है।
लखनऊ से अंतरिक्ष तक: जानिए भारत के नए स्पेस हीरो की कहानी
दिलचस्प है शुभांशु शुक्ला की लव स्टोरी, 3rd क्लास में ही 1st मुलाकात
नोएडा की 600 इमारतें दोबारा बनेंगी, किराया भी नहीं देना पड़ेगा
बलिया जाने वालों के लिए खुशखबरी, ट्रैफिक जाम से अब मिलेगा छुटकारा