Hindi

लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे: सफर अब और तेज़

Hindi

जुलाई तक तैयार हो जाएगा एक्सप्रेसवे

63 किलोमीटर लंबे लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण अंतिम चरण में है। दावा किया जा रहा है कि 31 जुलाई तक यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

एलिवेटेड सेक्शन और ग्रीनफील्ड प्रगति पर

18 किलोमीटर का एलिवेटेड सेक्शन 90% और 45 किलोमीटर का ग्रीनफील्ड सेक्शन 95% तक पूरा हो चुका है। फिनिशिंग का काम जारी है।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन फ्लाईओवर और पांच टोल होंगे

एक्सप्रेसवे पर 3 फ्लाईओवर और 5 टोल प्लाजा बनाए जाएंगे। सभी टोल स्लिप रोड पर होंगे लेकिन भुगतान एक बार ही करना होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पहले दिन से शुरू होगी टोल वसूली

NHAI ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही एक्सप्रेसवे चालू होगा, उसी दिन से टोल वसूली भी शुरू कर दी जाएगी। टोल दरें 25% अधिक होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

कार से सफर हुआ महंगा

राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार का टोल 100 रुपये है, लेकिन एक्सप्रेसवे पर यही टोल बढ़कर 125 रुपये होगा। यह एकतरफा यात्रा के लिए है।

Image credits: Social Media
Hindi

ट्रक और बस चालकों पर भारी असर

अभी ट्रक का टोल 330 रुपये है, जो एक्सप्रेसवे पर बढ़कर लगभग 413 रुपये हो जाएगा। NHAI को इससे बड़ी आमदनी की उम्मीद है।

Image credits: Social Media
Hindi

वाहनों के हिसाब से तय हुई टोल रेट

कार/जीप का टोल ₹125-₹181, मिनी बस ₹200-₹294, ट्रक ₹413-₹619, थ्री एक्सेल ₹450-₹675 और ओवरसाइज़्ड व्हीकल का ₹794-₹1187 तक होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

नवाबगंज टोल के आधार पर तय हुई दरें

नई टोल दरें नवाबगंज टोल की मौजूदा दर में 25 प्रतिशत जोड़कर तय की गई हैं। सभी वाहन वर्गों के लिए स्लैब अलग तय हुआ है।

Image credits: Meta AI
Hindi

ये हैं पांच टोल लोकेशन

मीरनपुर पिनवट, खंडेदेव, बनी, अमरसास (उन्नाव-लालगंज के पास) और आजाद नगर – ये हैं एक्सप्रेसवे पर प्रस्तावित 5 टोल बिंदु।

Image credits: Meta AI

प्रेमी की सेना में लगी नौकरी, गर्लफ्रेंड यहां से करेगी कांवड़ यात्रा

चंद्रशेखर आजाद के पास कितनी दौलत, जिनकी ताकत के आगे बेबस भारत की बेटी

आखिर कौन है भीम आर्मी का 'रावण' चंद्रशेखर आज़ाद? दर्ज हैं कितने केस?

UP का सबसे अजीब रेलवे स्टेशन, जहां ट्रेन दो जगह पर एक साथ खड़ी होती है