बदायूं में हत्यारों की मां का खुलासा-साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा
Hindi

बदायूं में हत्यारों की मां का खुलासा-साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा

2 बच्चों के हत्याकांड से यूपी में तनाव
Hindi

2 बच्चों के हत्याकांड से यूपी में तनाव

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए 2 बच्चों के हत्याकांड से यूपी पुलिस अलर्ट है। आरोपी साजिद का एनकाउंटर कर दिया है। वहीं दूसरा उसका भाई फरार है। हत्यारों की मां ने दर्द बयां किया है

Image credits: social media
14 और 6 साल के मृतक बच्चे सगे भाई थे
Hindi

14 और 6 साल के मृतक बच्चे सगे भाई थे

14 और 6 साल के मृतक बच्चे सगे भाई थे, जबकि हत्यारे साजिद और जावेद भी सगे भाई हैं। दोनों परिवार पड़ोसी हैं, वह इस घटना से शॉक्ड हैं। लेकिन अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है।

Image credits: social media
मां को साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा
Hindi

मां को साजिद के एनकाउंटर पर नहीं पछतावा

हत्यारों की मां नाजरीन ने बताया कि उनको साजिद के एनकाउंटर पर कोई पछतावा नहीं है। उसको उसके किए की सजा मिली, उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था। वो चला गया लेकिन उसकी बीवी गर्भवती है।

Image credits: social media
Hindi

साजिद-जावेद एक दुकान पर करते थे काम

मां नाजरीन ने कहा-साजिद और जावेद दोनों एक दुकान पर काम करते थे। पीड़ित परिवार से उऩका कोई झगड़ा नहीं था। वह रोज बात करते थे। हमें नहीं पता उन्होंने क्यों मासूम बच्चों को मारा है।

Image credits: social media
Hindi

'अहान और आयुष की हत्या का दुख'

हत्यारों की मां ने कहा-मुझे अहान और आयुष की हत्या का दुख है। दोनों बच्चों को उसकी मां ने प्यार से पाला था। लेकिन अब वह नहीं रहे। इसका मुझे बेहद दुख है।

Image credits: social media
Hindi

मृतक बच्चों की मां ने बताई पूरा कहानी

वहीं मृतक बच्चों की मां संगीता ने कहा-साजिद और जावेद मेरे घर आए थे। जावेद बाहर रहा और साजिद ने मुझसे पैसे मांगे...फिर छत पर चला गया और दोनों बच्चों की हत्या करके निकल गया।

Image credits: google

अब अखिलेश-डिंपल की बेटी भी करेंगी राजनीति?, एक ही रैली में जीता दिल

अयोध्यानगरी पहुंची इस अभिनेत्री ने किया रामलला के दर्शन, बताया अद्भुत

UP में बहन ने भाई के साथ लिए सात फेरे, सैंकड़ों लोगों के बीच की शादी

'पति ने की पत्नी की हत्या' लेकिन अचानक उसे जिंदा देख पकड़ लिया माथा...