अयोध्या पहुंची इस अभिनेत्री ने किया रामलला के दर्शन, बताया अद्भुत
Uttar Pradesh Mar 19 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी पहुंचीं राम मंदिर
अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी राम मंदिर पहुंची और रामलला के दर्शन किए। उर्वशी ने मंदिर को अद्भुत बताया।
Image credits: social media
Hindi
उर्वशी म्यूजिक वीडियो शूट करने पहुंचीं
उर्वशी एक म्यूजिक वीडियो शूट करने पहुंची हैं। ये एलबम देशभक्ति गानों पर आधारित है इसलिए उर्वशी भी आर्मी यूनिफॉर्म में ही नजर आ रही हैं। आर्मी यूनिफॉर्म में ही वह मंदिर भी गई थीं।
Image credits: social media
Hindi
उर्वशी सोलंकी इस गाने की शूटिंग के पहुंची अयोध्या
उर्वशी सोलंकी एक एलबम के गाने की शूटिंग के लिए अयोध्या नगरी पहुंची हैं। गाने के बाल हैं, 'देश पहले सोने की चिड़िया थी, अब बन गई शेर की चिड़िया'।
Image credits: social media
Hindi
उर्वशी ने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में किया काम
उर्वशी ने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में काम है। इनमें रवि किशन के साथ ‘रक्त भूमि’, जिंदगी जलेबी, मुंबइया, तारे, गुस्ताख समेत कई म्यूजिक एलबम में काम किया है।
Image credits: social media
Hindi
उर्वशी बॉलीवुड फिल्मों में भी एंट्री लिए संघर्ष कर रहीं
उर्वशी सोलंकी गुजराती फिल्मों में भी ये नजर आई हैं। कई म्यूजिक एलबम में इन्हें देखा गया है। एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड सिनेमा में भी ब्रेक के लिए संघर्ष कर रही हैं।
Image credits: social media
Hindi
राम लला के दर्शन के लिए सेलेब्रिटीज और श्रद्धालुओं का तांता
अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए सेलेब्रिटीज और श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। रोजाना ही बड़े पर्दे या छोटे पर्दे के स्टार राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।