Hindi

अयोध्या पहुंची इस अभिनेत्री ने किया रामलला के दर्शन, बताया अद्भुत

Hindi

अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी पहुंचीं राम मंदिर

अभिनेत्री उर्वशी सोलंकी राम मंदिर पहुंची और रामलला के दर्शन किए। उर्वशी ने मंदिर को अद्भुत बताया। 

Image credits: social media
Hindi

उर्वशी म्यूजिक वीडियो शूट करने पहुंचीं

उर्वशी एक म्यूजिक वीडियो शूट करने पहुंची हैं। ये एलबम देशभक्ति गानों पर आधारित है इसलिए उर्वशी भी आर्मी यूनिफॉर्म में ही नजर आ रही हैं। आर्मी यूनिफॉर्म में ही वह मंदिर भी गई थीं।  

Image credits: social media
Hindi

उर्वशी सोलंकी इस गाने की शूटिंग के पहुंची अयोध्या

उर्वशी सोलंकी एक एलबम के गाने की शूटिंग के लिए अयोध्या नगरी पहुंची हैं। गाने के बाल हैं, 'देश पहले सोने की चिड़िया थी, अब बन गई शेर की चिड़िया'।

Image credits: social media
Hindi

उर्वशी ने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में किया काम

उर्वशी ने कई भोजपुरी हिट फिल्मों में काम है। इनमें रवि किशन के साथ ‘रक्त भूमि’, जिंदगी जलेबी, मुंबइया, तारे, गुस्ताख समेत कई म्यूजिक एलबम में काम किया है। 

Image credits: social media
Hindi

उर्वशी बॉलीवुड फिल्मों में भी एंट्री लिए संघर्ष कर रहीं

उर्वशी सोलंकी गुजराती फिल्मों में भी ये नजर आई हैं। कई म्यूजिक एलबम में इन्हें देखा गया है। एक्ट्रेस इन दिनों बॉलीवुड सिनेमा में भी ब्रेक के लिए संघर्ष कर रही हैं। 

Image credits: social media
Hindi

राम लला के दर्शन के लिए सेलेब्रिटीज और श्रद्धालुओं का तांता

अयोध्या में राम लला के दर्शन के लिए सेलेब्रिटीज और श्रद्धालुओं का तांता लग रहा है। रोजाना ही बड़े पर्दे या छोटे पर्दे के स्टार राम लला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

Image credits: social media

UP में बहन ने भाई के साथ लिए सात फेरे, सैंकड़ों लोगों के बीच की शादी

'पति ने की पत्नी की हत्या' लेकिन अचानक उसे जिंदा देख पकड़ लिया माथा...

कौन है ये फिरोजाबाद की महिला SDM, जिसने घूंघट में खोला अस्पताल का राज

दुल्हन को गोद में उठाया तो बिगड़ गया मामला, बगैर शादी घर लौटा दूल्हा