'पति ने की पत्नी की हत्या' लेकिन अचानक उसे जिंदा देख पकड़ लिया माथा...
Hindi

'पति ने की पत्नी की हत्या' लेकिन अचानक उसे जिंदा देख पकड़ लिया माथा...

जिंदा निकली पत्नी
Hindi

जिंदा निकली पत्नी

यूपी में एक पति अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में फरारी काट रहा था। लेकिन एक दिन अचानक पत्नी को जिंदा देख उसने माथा पकड़ लिया।

Image credits: social media
ये था मामला
Hindi

ये था मामला

उत्तरप्रदेश झांसी के रक्सा थाने में डेली गांव निवासी सुखवती कुशवाहा ने शिकायत की थी कि उसकी बेटी छाया और दो बच्चों की हत्या कर ​पति ने उसे गायब कर दिया है।

Image credits: social media
कोर्ट ने लिया एक्शन
Hindi

कोर्ट ने लिया एक्शन

इस मामले में कोर्ट ने एक्शन लेते हुए पुलिस को केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के आदेश दिए। जिसकी जानकारी मिलते ही पति फरार हो गया।

Image credits: social media
Hindi

पति की तलाश में जुटा पति

चूंकि पति ने अपनी पत्नी की हत्या नहीं की थी। इस कारण उसने उसे तलाश करना शुरू किया तो वह जिंदा अपने प्रेमी के साथ मिल गई। इस बात की जानकारी उसने पुलिस को भी दी।

Image credits: social media
Hindi

ये था मामला

झांसी यूपी की छाया की शादी एमपी के चंदन से 2016 में हुई थी। लेकिन जब से छाया के मायके में एक व्यक्ति किराये पर रहने आया, तब से चंदन और छाया में खटपट शुरू हो गई।

Image credits: social media
Hindi

प्रेमी के साथ भागी थी छाया

छाया अक्सर मायके जाती थी। जहां उसे किरायेदार सोबरन साहू से प्रेम हो गया। इसके बाद एक दिन वह सोबरन के साथ बच्चों को लेकर भाग गई।

Image credits: social media
Hindi

पति ने ससुराल में किया सम्पर्क

पति को लगा कि वह मायके गई होगी। उसने जब मायके सम्पर्क किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया और मायके वालों ने पति सहित ससुराल पक्ष पर हत्या का केस लगा दिया।

Image credits: social media
Hindi

प्रेमी के साथ करने लगी धंधा

छाया अपने प्रेमी के साथ सीहोर में आकर रहने लगी। वहीं उन्होंने चाय नाश्ते की दुकान खोल ली थी। सोबरन की पत्नी की कोरोना काल में ही मौत हो गई थी। वह अकेला था।

Image credits: social media

कौन है ये फिरोजाबाद की महिला SDM, जिसने घूंघट में खोला अस्पताल का राज

दुल्हन को गोद में उठाया तो बिगड़ गया मामला, बगैर शादी घर लौटा दूल्हा

झांसी की 'रानी' है UP की ये IAS अफसर,कर्फ्यू में भी गई थी परीक्षा देने

कौन थीं नंदिनी राजभर जिनकी दिनदहाड़े हत्या, भयानक मौत की वजह जरा सी...