झांसी की 'रानी' है UP की ये IAS अफसर,कर्फ्यू में भी गई थी परीक्षा देने
Uttar Pradesh Mar 13 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
2020 की यूपीएससी क्वालिफाई हैं IAS कृति राज
आईएएस अफसर कृति राज ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई की थी। उन्हें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसडीएम के पद पर तैनाती दी गई है।
Image credits: social media
Hindi
कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं कृति
कृति ने झांसी के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से स्कूलिंग की है। इसके बाद जय एकेडमी से 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की। कृति बीआईईटी झांसी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं।
Image credits: social media
Hindi
झांसी की कृति ने बीटेक के बाद की सिविल सर्विस की तैयारी
फिरोजाबाद में तैनात एसडीएम कृति राज मूल रूप से झांसी जिले से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बीटेक के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की।
Image credits: social media
Hindi
कोविड और कर्फ्यू के बीच दी थी परीक्षा
आईएएस अफसर कृति ने 2019 में सिविल सर्विस की तैयारी की थी। 2020 में उन्होंने सिविल सेवा क्वालिफाई की थी। कृति ने कोविड और कर्फ्यू जैसे हालात में भी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी।
Image credits: social media
Hindi
सेल्फ स्टडी कर कृति ने पाई मंजिल
कृति राज ने समाज सेवा के लिए एक एनजीओ शुरू किया था। फिर उन्हें लगा सिविल सर्विस में किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचकर वह समाज के लिए कुछ कर सकती हैं। फिर सेल्फ स्टडी कर UPSC क्रैक किया।