Hindi

झांसी की 'रानी' है UP की ये IAS अफसर,कर्फ्यू में भी गई थी परीक्षा देने

Hindi

2020 की यूपीएससी क्वालिफाई हैं IAS कृति राज

आईएएस अफसर कृति राज ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाई की थी। उन्हें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एसडीएम के पद पर तैनाती दी गई है।

Image credits: social media
Hindi

कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं कृति

कृति ने झांसी के सेंट फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल से स्कूलिंग की है। इसके बाद जय एकेडमी से 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफलता हासिल की। कृति बीआईईटी झांसी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक हैं। 

Image credits: social media
Hindi

झांसी की कृति ने बीटेक के बाद की सिविल सर्विस की तैयारी

फिरोजाबाद में तैनात एसडीएम कृति राज मूल रूप से झांसी जिले से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने बीटेक के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की।  

Image credits: social media
Hindi

कोविड और कर्फ्यू के बीच दी थी परीक्षा

आईएएस अफसर कृति ने 2019 में सिविल सर्विस की तैयारी की थी। 2020 में उन्होंने सिविल सेवा क्वालिफाई की थी। कृति ने कोविड और कर्फ्यू जैसे हालात में भी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी।  

Image credits: social media
Hindi

सेल्फ स्टडी कर कृति ने पाई मंजिल

कृति राज ने समाज सेवा के लिए एक एनजीओ शुरू किया था। फिर उन्हें लगा सिविल सर्विस में किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचकर वह समाज के लिए कुछ कर सकती हैं। फिर सेल्फ स्टडी कर UPSC क्रैक किया।

Image credits: social media

कौन थीं नंदिनी राजभर जिनकी दिनदहाड़े हत्या, भयानक मौत की वजह जरा सी...

कहां है अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा, कोर्ट ने घोषित कर दिया फरार

कहीं खोपड़ी तो कहीं हाथ-पैर, कई की राख मिली...भयानक था कौशांबी हादसा

सौ-सौ रुपए में बेचे गए थे UP पुलिस परीक्षा के पेपर, जानिए वो पूरा सच