Hindi

कौन थीं नंदिनी राजभर जिनकी दिनदहाड़े हत्या, भयानक मौत की वजह जरा सी...

Hindi

नंदिनी राजभर की हत्या से यूपी में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता नंदिनी राजभर की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। आरोपिओं ने ताबड़तोड़ चाकू मारे और मौके से फरार हो गए।

Image credits: social media
Hindi

नंदिनी को ताबड़तोड़ मारे चाकू

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में रविवार को दिनदहाड़े सुभासपा नेता नंदिनी राजभर की हत्या से हड़कंप मचा हुआ है। आरोपिओं ने ताबड़तोड़ चाकू मारे और मौके से फरार हो गए।

Image credits: social media
Hindi

घर में घुसकर दी भयानक मौत

दरअसल, यह शॉकिंग घटना संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के डीघा बायपास की है। जहां अज्ञात बदमाशों ने नंदिनी ने उनके घर के अंदर घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

Image credits: social media
Hindi

भाजपा कार्यालय से लौटी और हत्या

नंदिनी रविवार को भाजपा कार्यालय गई थीं, वहां एक बैठक में शामिल होने के बाद वह शाम 4 बजे घर लौटीं। इसी बीच शाम पांच बजे नंदिनी फर्श पर नंदिनी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

Image credits: social media
Hindi

नंदिनी की हत्या जमीनी विवाद के चलते

बताया जाता है कि नंदिनी की हत्या जमीनी विवाद के चलते हुई है। उन्हें कई दिनों से भू-माफियों की तरफ से धमकियां मिल रहीं थीं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

Image credits: social media
Hindi

एक महीने पहले ससुर की मौत

पुलिस अफसर आरके भारद्वाज ने बताया कि नंदिनी के चाचा ससुर बालकृष्ण ने 29 फरवरी को आत्महत्या कर ली थी। आरोपियों ने बालकृष्ण से शराब के नशे में उनकी कीमती जमीन की रजिस्ट्री करवा ली थी

Image credits: social media

कहां है अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा, कोर्ट ने घोषित कर दिया फरार

कहीं खोपड़ी तो कहीं हाथ-पैर, कई की राख मिली...भयानक था कौशांबी हादसा

सौ-सौ रुपए में बेचे गए थे UP पुलिस परीक्षा के पेपर, जानिए वो पूरा सच

कासगंज में एक गलती से बिछीं लाशें, गंगा नहाने से पहले तालाब में डूब गए