उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद की एसडीएम कृति राज का अनोखा अंदाज देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उन्होंने हालही धूंघट में अस्पताल का राज खोला है।
एसडीएम कृति राज को सरकारी अस्पताल में अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। ऐसे में वे खुद घूंघट डालकर दबे पांव निरीक्षण करने पहुंची।
उन्होंने घूंघट में वहां मौजूद मरीजों की समस्या जानी, इसके बाद खुद भी लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवाई और डॉक्टर को दिखाने पहुंची।
उन्हें डॉक्टर्स का मरीजों के प्रति व्यवहार ठीक नहीं लगा, रजिस्टर में हस्ताक्षर करने के बाद भी कई कर्मचारी गायब थे। दवाईयां भी बराबर नहीं मिली।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस तरह औचक निरीक्षण करने वाली एसडीएम को शबाशी दी।
यूपी की कृति राज 2021 बैच की आईएएस अफसर है। उन्होंने 2020 में 106 रैंक हासिल की थी। वे फिरोजाबाद जिले के सदर में एसडीएम के पद पर पदस्थ हैं।
दुल्हन को गोद में उठाया तो बिगड़ गया मामला, बगैर शादी घर लौटा दूल्हा
झांसी की 'रानी' है UP की ये IAS अफसर,कर्फ्यू में भी गई थी परीक्षा देने
कौन थीं नंदिनी राजभर जिनकी दिनदहाड़े हत्या, भयानक मौत की वजह जरा सी...
कहां है अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा, कोर्ट ने घोषित कर दिया फरार