UP के Top BTech Colleges की प्लेसमेंट रिपोर्ट उड़ा देगी होश!
Uttar Pradesh Apr 27 2025
Author: Akshansh Kulshreshtha Image Credits:GROK AI
Hindi
जेईई मेन्स 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है
अगर आप उत्तर प्रदेश में रहकर इंजीनियरिंग में करियर बनाना चाहते हैं, तो बेस्ट कॉलेज के बारे में जानना जरूरी है। आइए जानते हैं यूपी के कुछ सबसे अच्छे BTech कॉलेजों के बारे में।
Image credits: social media
Hindi
बेस्ट कॉलेज का चयन करें जो शानदार प्लेसमेंट ऑफर करता हो।
किसी कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड आपके करियर को आगे बढ़ाने में मदद कर सकता है। यूपी के दो कॉलेज का प्लेसमेंट रिकॉर्ड शानदार है।
Image credits: GROK AI
Hindi
IIT BHU और IIT कानपुर
इन दो कॉलेजों में छात्रों के लिए बेहतरीन प्लेसमेंट अवसर उपलब्ध हैं। 1500+ छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में जॉब मिल चुकी है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
आईआईटी कानपुर का प्लेसमेंट रिकॉर्ड
2024 में 579 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिले, जिनमें से 523 को कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स से जॉब मिले हैं।
Image credits: GROK AI
Hindi
Microsoft और अन्य टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट
आईआईटी कानपुर के छात्रों को Microsoft, गूगल, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स जैसे कंपनियों से जॉब ऑफर मिल चुके हैं।
Image credits: GROK AI
Hindi
IIT BHU: छात्रों की पहली पसंद
बीटेक के लिए IIT BHU सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले कॉलेजों में से एक है। यहां हर साल सैकड़ों मल्टीनेशनल कंपनियां जॉब ऑफर करती हैं।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
IIT BHU का हाईएस्ट प्लेसमेंट
इस साल IIT BHU में औसत पैकेज में वृद्धि देखी गई। हाईएस्ट पैकेज 1.65 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कई छात्रों ने 50-70 लाख रुपये के पैकेज हासिल किए।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
IIT BHU में प्लेसमेंट ड्राइव
इस वर्ष पहले ही राउंड में 1010 छात्रों को जॉब ऑफर मिल चुके हैं। यह कॉलेज अपने बेहतरीन प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
आपका करियर, आपकी पसंद!
IIT BHU और IIT कानपुर जैसे कॉलेजों में दाखिला लें, ताकि आपका करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंचे।