Hindi

सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, सपा के आरोपों पर दिया जवाब!

Hindi

भतीजे तो महाकुंभ हो आए, चाचू को छोड़ गए: सीएम योगी का तंज

सीएम योगी ने अखिलेश यादव और शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि भतीजे महाकुंभ हो आए, लेकिन चाचू को छोड़ गए। उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष ने महाकुंभ के विरोध में चुपके से स्नान किया।

Image credits: Our own
Hindi

सपा का विरोध करना एक मजबूरी बन गई है!

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी महान कार्य को तीन अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है—उपहास, विरोध और अंततः स्वीकृति। सपा ने पहले राम मंदिर का भी विरोध किया था।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ भगदड़ पर सीएम का स्पष्टीकरण

सीएम योगी ने बताया कि 29 जनवरी को रात में भारी भीड़ के कारण बैरिकेडिंग टूटने से भगदड़ की घटना हुई, जिससे यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ पर कविता के जरिए सीएम योगी का कटाक्ष

सीएम योगी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कविता के माध्यम से कहा, "जो रात में बस्तियों को लूटते हैं, वही नसीबों के मारों की बात करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीएम योगी ने विपक्षी दलों को आईना दिखाया

बड़ा हसीन है इनकी जुबान का जादू, लगाकर के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में चुन-चुन के बस्तियों को लूटा," सीएम योगी ने शेर के माध्यम से विपक्ष को करारा जवाब दिया।

Image credits: Our own
Hindi

महाकुंभ पर फैल रही अफवाहों का जवाब दिया

सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर फैल रही अफवाहों पर कहा, "काहिरा, नेपाल, झारखंड से जुड़ी दुर्घटनाओं को महाकुंभ से जोड़कर झूठी बातें फैलाई जा रही हैं।"

Image credits: Our own
Hindi

"सपा पर हमला: राम मंदिर और महाकुंभ को लेकर की तंज की बात

सीएम योगी ने कहा, "जब तक अखिलेश यादव हैं, तब तक यूपी में बीजेपी की सरकार की गारंटी है।" उन्होंने अखिलेश यादव के महाकुंभ पर सवाल उठाने को उनकी "सामान्य ज्ञान" का परिचायक बताया।

Image credits: Our own

इतिहास होने वाला है लखनऊ का ट्रैफिक जाम! NHAI का जबरदस्त प्लान! कानपुर, रायबरेली से लखनऊ जाने वालों की मौज

Ranveer Allahabadia विवाद का Anubhav Bassi पर क्यों पड़ा असर? लखनऊ शो कैंसिल!

50 पैसे के दान से बनी UP की ये University? 3 रुपए देना होता था किराया!

मेरठवासियों के लिए खुशखबरी या टेंशन? रिंग रोड प्रोजेक्ट का नया अपडेट!