यूपी-एमपी राजस्थान समेत देश के 10 से ज्यादा राज्यों में बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल कर दी है। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भी नया हिट एंड रन कानून के विरोध में उतर आए हैं।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में चल रहे हड़ताल के बुरे हालात बन गए। एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन कर रहे ड्राइवरों ने वाहनों को रोकने के लिए पत्थरबाजी करते हुए तोड़फोड़ कर डाली।
आलम यह हो गया कि ट्रक ड्रायवरों की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले दागे। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ है।
नए हिट एंड रन कानून के विरोध का यह दूसरा दिन है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार समेत दक्षिण भारत में भी बस और ट्रक के पहिए थमे हुए हैं।
उधर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का कहना है कि देश में 95 लाख ट्रक-टैंकर हैं। जिसमें करीब आधे ट्रक-टैंकर ने विरोध करते हुए सेवाएं ठप कर दी हैं।
केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून में बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत अब आरोपी साबित होने पर 10 साल की सजा होगी और 7 लाख रुपए तक का जुर्माना किए जाने का प्रावधान है