प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा की। इस दौरान वह उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए। पीएम ने मीरा को उनके घर आने की वजह भी बताई।
पीएम करीब 15 मिनट मीरा के घर पर रुके। इस दौरान उन्होंने मीरा के हाथ की बनी चाय पी और बातचीत की। आगे पढ़ें बातचीत का अहम हिस्सा...
पीएम ने कहा, "हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर दिया। आपको 10करोड़वां कनेक्शन मिला है। इसलिए आपके घर आया।"
पीएम ने पूछा, "क्या पकाती हो इसपर?" मीरा ने कहा, "आज दाल, चावल, सब्जी पकाए हैं। आपके लिए चाय बनाया है।" पीएम ने कहा, "चाय बनाई हो तो पिलाओ, न फिर।"
चाय की पहली चुस्की लेने के बाद पीएम ने कहा, "बहुत मिठी चाय पीती हो आप।" इसपर मीरा ने कहा, "पता नहीं कैसे मुझसे चाय मिठी हो ही जाती है।"
पीएम ने पूछा, "मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है।" इसपर मीरा ने कहा, "यह आवास मिला है। पहले यहां खपड़े का घर था।"
पीएम ने पूछा, "बिजली कब से है?" मीरा ने जवाब दिया, "तीन साल से है।" पीएम ने पूछा बिजली का बिल कितना आता है? इसपर मीरा ने कहा कि महीने का 100-200 रुपए आता है।
पीएम ने पूछा गैस कब से मिला है? मीरा ने कहा, "ये कल मिला है।" पीएम ने पूछा तो गैस जलाना आता है? मीरा ने कहा कल सीख लिए हैं।
पीएम ने पूछा, पहले से चाहती थी गैस मिल जाए। अगल-बगल वालों को तो गैस मिल गया होगा। मीरा ने कहा, "हां सबको मिल गया था। हम छोटे चूल्हे पर बनाते थे।