Hindi

मीरा मांझी के ही घर क्यों पहुंचे PM मोदी?, बताया 10 करोड़ वाला सीक्रेट

Hindi

उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी हैं मीरा मांझी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या की यात्रा की। इस दौरान वह उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर गए। पीएम ने मीरा को उनके घर आने की वजह भी बताई।

Image credits: Our own
Hindi

मीरा के घर करीब 15 मिनट रुके पीएम

पीएम करीब 15 मिनट मीरा के घर पर रुके। इस दौरान उन्होंने मीरा के हाथ की बनी चाय पी और बातचीत की। आगे पढ़ें बातचीत का अहम हिस्सा...

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने मीरा को बताया क्यों आया आपके घर

पीएम ने कहा, "हमने देश में 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर दिया। आपको 10करोड़वां कनेक्शन मिला है। इसलिए आपके घर आया।"

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने कहा-चाय बनाई हो तो पिलाओ

पीएम ने पूछा, "क्या पकाती हो इसपर?" मीरा ने कहा, "आज दाल, चावल, सब्जी पकाए हैं। आपके लिए चाय बनाया है।" पीएम ने कहा, "चाय बनाई हो तो पिलाओ, न फिर।"

Image credits: Our own
Hindi

पीएम बोले-बहुत मिठी चाय पीती हो

चाय की पहली चुस्की लेने के बाद पीएम ने कहा, "बहुत मिठी चाय पीती हो आप।" इसपर मीरा ने कहा, "पता नहीं कैसे मुझसे चाय मिठी हो ही जाती है।"

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने मीरा से पूछा क्या-क्या लाभ मिला है

पीएम ने पूछा, "मीरा आपको क्या-क्या लाभ मिला है।" इसपर मीरा ने कहा, "यह आवास मिला है। पहले यहां खपड़े का घर था।"

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने पूछा-बिजली कब से है?

पीएम ने पूछा, "बिजली कब से है?" मीरा ने जवाब दिया, "तीन साल से है।" पीएम ने पूछा बिजली का बिल कितना आता है? इसपर मीरा ने कहा कि महीने का 100-200 रुपए आता है।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने पूछा- गैस कब मिला?

पीएम ने पूछा गैस कब से मिला है? मीरा ने कहा, "ये कल मिला है।" पीएम ने पूछा तो गैस जलाना आता है? मीरा ने कहा कल सीख लिए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पीएम ने पूछा- चाहती थी गैस मिल जाए

पीएम ने पूछा, पहले से चाहती थी गैस मिल जाए। अगल-बगल वालों को तो गैस मिल गया होगा। मीरा ने कहा, "हां सबको मिल गया था। हम छोटे चूल्हे पर बनाते थे।

Image Credits: Our own