Hindi

कौन हैं सांसद प्रिया, क्रिकेटर की बन रहीं दुल्हन, पहली मुलाकात दिलचस्प

Hindi

दुल्हन बनने जा रहीं सांसद प्रिया सरोज

जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज अब दुल्हन बनने जा रही हैं। वह क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ सगाई करने जा रही हैं। साथ ही शादी की तारीफ का भी ऐलान कर दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कब शादी करेंगे प्रिया और रिंकू सिंह

दूल्हा बनने जा रहे क्रिकेटर रिंकू सिंह सांसद प्रिया सरोज के साथ 8 जून को लखनऊ के सेवन स्टार होटल में रिंग सेरेमनी करने जा रहे हैं। जिसमें दोनों के दोस्त और परिवार शामिल होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सासंद प्रिया सरोज सगाई करने जा रहीं

बता दें कि सासंद प्रिया सरोज सगाई के करीब 6 महीने बाद 18 नवंबर को वाराणसी के होटल ताज में शादी करेंगी। यह जानकारी प्रिया के विधायक पिता तूफानी सरोज ने दी है।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलचस्प है प्रिया और रिंकू की लवस्टोरी

प्रिया और रिंकू की लवस्टोरी दिलचस्प है। दोनों की पहली मुलाकात 2023 में एक पार्टी के दौरान हुई थी। प्रिया रिंकू के क्रिकेटर दोस्त की पत्नी की सहेली हैं। बस इसी पार्टी से नजरें मिलीं

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी किया है। पढ़ाई के दौरान क्रिकेटर की पत्नी और प्रिया की दोस्ती हुई थी। इसी दोस्त ने रिंकू को मिलाया था, जो अब हमसफर बन रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पिता यूपी के दिग्गज नेता

25 साल की आयु में सांसद बनने वाली प्रिया तूफानी सरोज की बेटी हैं। पिता मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रहे हैं। अब इस सीट से प्रिया सांसद हैं। जबकि पिता विधायक हैं।

Image credits: Social Media

कौन है शुभांशु शुक्ल? जो AXIOM-4 स्पेस मिशन का हिस्सा बन रचा कीर्तिमान

चारबाग से मोहनलालगंज तक मेट्रो, जानिए कहां-कहां बनेगा नया ट्रैक

यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, गोरखपुर से शामली तक बन रहा सुपर फास्ट हाइवे

UP में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, योगी सरकार ने तैयार की धांसू योजना