Hindi

650 KM लंबा नया एक्सप्रेसवे: शामली से गोरखपुर तक सीधी कनेक्टिविटी

Hindi

पूरब से पश्चिम तक दौड़ेगा नया हाईवे

शामली से गोरखपुर तक 650 किमी लंबा एक्सप्रेसवे यूपी के पूरब और पश्चिम को जोड़ते हुए 22 जिलों को जोड़ेगा।

Image credits: Social Media
Hindi

11 हिस्सों में बनेगा ग्रीनफील्ड कॉरिडोर

इस मेगा प्रोजेक्ट को 11 अलग-अलग पैकेज में बांटकर तैयार किया जाएगा, जिससे निर्माण में तेजी लाई जा सके।

Image credits: Social Media
Hindi

गंगा एक्सप्रेसवे के बाद सबसे लंबा

यह यूपी का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जो राज्य की ट्रांसपोर्ट सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कम समय में तैयार करने की योजना

सरकार ने इसे कम से कम समय में तैयार करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए डीपीआर दो हिस्सों में बन रही है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

बरेली में बनी एक्सप्रेसवे की कार्ययोजना

बरेली में कंसल्टेंट्स के साथ हुई बैठकों में एक्सप्रेसवे के अलाइनमेंट और निर्माण प्रक्रिया पर काम शुरू हो गया है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

नैनीताल-पीलीभीत से होगा जुड़ाव

यह हाईवे बरेली के जरिए नैनीताल और पीलीभीत जिलों से भी कनेक्ट होगा, जिससे टूरिज्म और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

DPR में होंगे पुल, फ्लाईओवर के सारे डिटेल्स

इस प्रोजेक्ट की डीपीआर में सभी ब्रिज, ओवरब्रिज और फ्लाईओवर की जानकारी विस्तार से शामिल की जाएगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

शामली-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे भी योजना में

शामली से गाजियाबाद तक अलग से एक्सप्रेसवे दो हिस्सों में बनेगा, जो पश्चिमी यूपी की रफ्तार को बढ़ाएगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

22 जिलों को जोड़ेगा नया रूट

यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर से लेकर मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ और शामली तक 22 बड़े जिलों को जोड़ेगा।

Image credits: GEMINI AI

UP में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, योगी सरकार ने तैयार की धांसू योजना

91 KM का सफर अब सिर्फ 3 घंटे में! गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की बड़ी अपडेट

UP में बनने जा रहे हैं Science Park, अब खेल-खेल में होगी बच्चों की पढ़ाई में

बिना तारों के दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, नया रूट देख लोग हो जाएंगे हैरान