Hindi

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे: यूपी को जल्द मिलेगी नई सौगात

Hindi

15 जून तक पूरा होगा काम

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का कार्य अंतिम चरण में है, 15 जून तक सभी निर्माण कार्य पूरे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

खजनी क्षेत्र में बचा अंतिम कार्य

सिर्फ एक किलोमीटर सर्विस लेन पर डामर बिछाना बाकी है, बाकी सारा एक्सप्रेसवे लगभग बनकर तैयार है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

कम्हरियाघाट पुल के पास हो रही मरम्मत

बेलघाट के कम्हरियाघाट पुल के पास एप्रोच मार्ग की मरम्मत और बोल्डर बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

60 करोड़ रुपये की अतिरिक्त मंजूरी

शासन ने बचे हुए कार्यों को पूरा करने के लिए 60 करोड़ रुपये और स्वीकृत कर दिए हैं, जिससे काम को गति मिल रही है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

246 करोड़ की लागत से बन रही परियोजना

सेतु निगम द्वारा निर्मित यह एक्सप्रेसवे परियोजना 246 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है, जिसमें बड़ा हिस्सा जारी हो चुका है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

लोकार्पण समारोह को लेकर खास तैयारियां

गोरखपुर-आजमगढ़ सीमा पर समारोह की भव्य तैयारी हो रही है, जिसमें पीएम मोदी या नितिन गडकरी के शामिल होने की संभावना है।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

सीएम योगी भी होंगे मौजूद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लोकार्पण समारोह में शामिल होने की पूरी संभावना है, जिससे कार्यक्रम को भव्यता मिलेगी।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

91.35 किमी लंबा होगा मार्ग

यह एक्सप्रेसवे गोरखपुर के जैतपुर से शुरू होकर आजमगढ़ के सलारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा।

Image credits: GEMINI AI
Hindi

अब लखनऊ की दूरी होगी कम

एक्सप्रेसवे से गोरखपुर से लखनऊ का सफर अब मात्र 3.5 से 4 घंटे में तय किया जा सकेगा, बिना ट्रैफिक या रुकावट के।

Image credits: GEMINI AI

UP में बनने जा रहे हैं Science Park, अब खेल-खेल में होगी बच्चों की पढ़ाई में

बिना तारों के दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, नया रूट देख लोग हो जाएंगे हैरान

20 मीटर चौड़ी सड़क, सोलर लाइट और हरियाली! सीतापुर में बदल जाएगा सफर

नोएडा में ट्रैफिक की दास्तान खत्म, अब 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में