Hindi

अब लखनऊ मेट्रो चलेगी बिना तार के!

Hindi

चारबाग से बसंत कुंज तक नई मेट्रो का कमाल

लखनऊ में शुरू हो रहा है ऐसा मेट्रो रूट जिसमें ओवरहेड तार की जरूरत नहीं, सफर होगा आसान और बाधारहित।

Image credits: Social Media
Hindi

अब पतंगों का मांझा नहीं रोकेगा मेट्रो को

थर्ड रेल सिस्टम से मेट्रो को बिजली सीधे स्टील ट्रैक से मिलेगी, जिससे पतंगों की वजह से होने वाली दिक्कतें खत्म होंगी।

Image credits: Social Media
Hindi

स्टील लाइन से सीधे ट्रैक पर बिजली सप्लाई

नई मेट्रो में ट्रैक के बीच लगेगा स्टील ट्रैक, जिससे ट्रेन को बिजली सीधे नीचे से मिलेगी — बिना ओवरहेड वायर के।

Image credits: Social Media
Hindi

तीन कोच वाली हाईटेक मेट्रो होगी तैयार

चारबाग से बसंत कुंज तक चलने वाली इस नई मेट्रो में सिर्फ तीन कोच होंगे और अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

Image credits: Social Media
Hindi

पुराने लखनऊ की बड़ी समस्या का मिला हल

ओएचई हटाने का मुख्य कारण पतंगों की समस्या है, जो खासकर पुराने लखनऊ में मेट्रो संचालन को रोक देती है।

Image credits: Social Media
Hindi

मुंशीपुलिया-एयरपोर्ट रूट से अलग होगा नया ट्रैक

पहले वाले रूट में ओवरहेड लाइन थी, लेकिन ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में थर्ड रेल तकनीक अपनाई जाएगी जिससे संचालन बेहतर होगा।

Image credits: Social Media
Hindi

आगरा-कानपुर में पहले ही हो चुका है सफल परीक्षण

कानपुर और आगरा में थर्ड रेल सिस्टम पहले से चल रहा है और इसकी सफलता के बाद लखनऊ में भी इसे लागू किया जा रहा है।

Image credits: META AI
Hindi

थर्ड रेल सिस्टम कैसे करता है काम?

यह तकनीक मेट्रो ट्रैक के किनारे एक कंडक्टर रेल से बिजली पहुंचाती है, जिससे ट्रेन को बिना ओवरहेड वायर के ऊर्जा मिलती है।

Image credits: META AI
Hindi

लखनऊ मेट्रो का भविष्य अब और हाईटेक

नई तकनीक से न केवल मेट्रो का संचालन सुगम होगा, बल्कि सुरक्षा, समय और सुविधा तीनों में भारी सुधार देखने को मिलेगा।

Image credits: META AI

20 मीटर चौड़ी सड़क, सोलर लाइट और हरियाली! सीतापुर में बदल जाएगा सफर

नोएडा में ट्रैफिक की दास्तान खत्म, अब 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में

भीड़भाड़ नहीं! अमीनाबाद और चौक तक मेट्रो मिलेगी, बसंतकुंज कॉरिडोर को मंजूरी

UP में बिजली 30% महंगी होगी या 45% सस्ती? UPPCL क्या करेगी!