Hindi

अब किताब नहीं, साइंस सिखाएगा एक्सपीरियंस!

Hindi

उत्तर प्रदेश में साइंस की पढ़ाई का बदलेगा अंदाज़

अब स्टूडेंट्स को साइंस किताबों से नहीं, एक्सपीरियंस के ज़रिए सिखाई जाएगी, हर मंडल में बनेंगे साइंस पार्क।

Image credits: Meta AI
Hindi

17 मंडलों में बनेंगे साइंस पार्क, बच्चों के लिए तोहफा

प्रदेश के सभी 17 मंडलों में रीजनल साइंस सेंटर जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे पढ़ाई होगी मजेदार।

Image credits: Meta AI
Hindi

स्टूडेंट्स को मिलेंगे लाइव साइंस प्रोजेक्ट्स और एक्टिविटीज

सोलर सिस्टम, न्यूटन का कैडल, मौसम केंद्र जैसे इंटरएक्टिव माड्यूल बच्चों के लिए खास आकर्षण होंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

भूकंप सिम्युलेटर और ऊर्जा मॉडल से होगी रीयल टाइम लर्निंग

आपदा प्रबंधन और ऊर्जा जैसे विषय अब थ्योरी नहीं, प्रैक्टिकल के ज़रिए सिखाए जाएंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

साइंस पार्क में आत्मरक्षा और ट्रैफिक नियम भी सिखाए जाएंगे

सिर्फ साइंस ही नहीं, यहां बच्चों को लाइफ स्किल्स भी सिखाई जाएंगी, जिससे वे अधिक जागरूक बनेंगे।

Image credits: Meta AI
Hindi

स्टेम एजुकेशन को बढ़ावा देने की अनोखी पहल

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग और गणित को एक साथ जोड़ा जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

आईआईटी और साइंस सेंटर से मिलेगा तकनीकी सहयोग

इस प्रोजेक्ट में आईआईटी और लखनऊ विज्ञान केंद्र जैसे संस्थानों की मदद ली जाएगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

एक एकड़ ज़मीन में होगा साइंस का जादुई संसार

हर साइंस पार्क एक एकड़ में बनेगा, जहां ओपन स्पेस और एक्टिव लर्निंग का जबरदस्त तालमेल होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

एक साइंस पार्क पर खर्च होंगे चार करोड़ रुपये

इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए सरकार प्रति पार्क लगभग 4 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

Image credits: Meta AI
Hindi

राजकीय स्कूलों और नगर निगम की मिलेगी मदद

जहां स्कूल में जगह नहीं होगी, वहां नगर निगम की मदद से जमीन दी जाएगी ताकि प्रोजेक्ट में रुकावट न आए।

Image credits: Meta AI
Hindi

बदल जाएगा बच्चों का सोचने और सीखने का तरीका

यह पहल बच्चों को रटने से हटाकर सोचने, समझने और प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेगी, यही है असली शिक्षा।

Image credits: Meta AI

बिना तारों के दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, नया रूट देख लोग हो जाएंगे हैरान

20 मीटर चौड़ी सड़क, सोलर लाइट और हरियाली! सीतापुर में बदल जाएगा सफर

नोएडा में ट्रैफिक की दास्तान खत्म, अब 30 मिनट का सफर सिर्फ 10 मिनट में

भीड़भाड़ नहीं! अमीनाबाद और चौक तक मेट्रो मिलेगी, बसंतकुंज कॉरिडोर को मंजूरी