उत्तर प्रदेश के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ल AXIOM-4 स्पेस मिशन पर जाएंगे। सीएम योगी ने दी बधाई, जानें इस मिशन की डिटेल्स और कौन है शुभांशु शुक्ला, अब तक का कैसा रहा है उनका सफरनामा।
लखनऊ के शुभांशु शुक्ला एक बहुआयामी फाइटर पायलट और अंतरिक्ष यात्री हैं, जिन्होंने देश को गर्वित करने वाली Axiom-4 मिशन के लिए चयनित होकर इतिहास रचने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
शुभांशु ने अपने स्कूल के दिनों से ही आकाश की ओर देखने का सपना रखा। NDA से कंप्यूटर साइंस में स्नातक, उन्होंने इंडियन एयर फोर्स में लड़ाकू पायलट बन कर अपनी उड़ान भरी।
रूस के यूरी गागरिन ट्रेनिंग सेंटर में कड़ी ट्रेनिंग के साथ, IISc बेंगलुरु से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में M.Tech तक की पढ़ाई कर शुभांशु ने अपने सपनों को नई उड़ान दी।
शुभांशु ने NDA से ग्रेजुएशन कर एयरफोर्स जॉइन की, 2000+ घंटे की उड़ान, और रूस में एस्ट्रोनॉट ट्रेनिंग लेकर ISRO से जुड़े।
Su-30 MKI, MiG-29 जैसे हाई-प्रोफाइल लड़ाकू विमान उड़ाने के बाद, अब शुभांशु SpaceX के Falcon 9 रॉकेट के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर उड़ान भरेंगे।
यह मिशन NASA, SpaceX और Axiom Space द्वारा संचालित एक इंटरनेशनल स्पेस फ्लाइट है जो 8 जून 2025 को ISS के लिए लॉन्च होगी।
AXIOM-4 भारत, पोलैंड और हंगरी के लिए खास है—करीब 40 साल बाद इन देशों से अंतरिक्ष यात्री ISS पर जा रहे हैं। 60+ साइंटिफिक एक्सपेरिमेंट होंगे!
शुभांशु के पिता एक रिटायर्ड अधिकारी, मां गृहिणी और पत्नी डेंटिस्ट हैं। उनका परिवार उनकी ताकत और प्रेरणा का स्रोत है, जो उन्हें हर कदम पर समर्थन देता है।
सीएम योगी ने लिखा, "प्रभु श्रीराम की धरती से अंतरिक्ष की ओर! यह उत्तर प्रदेश और भारत के लिए गौरव का क्षण है। शुभकामनाएं शुभांशु!"