पीएम मोदी उत्तरप्रदेश के संभल में कल्कि धाम की अधारशिला रखने के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए लखनऊ पहुंचे।
पीएम मोदी ने आईजीपी में चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कुछ खास बातें भी कही।
हर घर सोलर पावर जनरेटर बनाए जाएंगे। जिसमें 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। बाकी बिजली सरकार को बेची जा सकेगी। ये योजना शुरुआत में एक करोड़ परिवार से शुरू होगी।
मोदी की गारंटी के तहत 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा। जिसके तहत एक लाख बहनों को लखपति दीदी बनाया जा चुका है।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीब परिवारों के लिए 4 करोड़ पक्के घर बनाए हैं। शहरों में रहने वाले मध्यवर्गीय परिवारों के लिए 60 हजार करोड़ की मदद की है।
मोदी ने कहा कि लाखों विश्वकर्मा परिवारों को आधुनिकता से जुड़ेंगे। वाराणसी में बनने वाले लकड़ी के खिलौनों को प्रमोट करता हूं जिससे निर्यात काफी गुना बढ़ गया है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब तक हर लाभार्थी को मुफ्त राशन, बिजली, पानी, गैस कनेक्शन का लाभ नहीं मिल जाता, तब तक हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी।