जब कल्किधाम में अलग अंदज में नजर आए PM मोदी, देखिए ताजा तस्वीरें...
Uttar Pradesh Feb 19 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
उत्तर प्रदेश के दौरे पर पीएम मोदीकल्किधाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान पीएम ने कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास कर पूजन-पाठ किया।
Image credits: social media
Hindi
प्रमोद कृष्णम के साथ पीएम मोदी
दरअसल, कांग्रेस से हाल ही निष्कासित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम कल्कि धाम मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। यह धाम यूपी के संभल में तैयार होगा।
Image credits: social media
Hindi
यूपी की धरती में भक्ति-भाव और अध्यात्म
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति, भाव और अध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने के लिए लालायित है। आज एक और पवित्र धाम की नीव रखी जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
पीएम मोदी ने बताई अपनी ताकत?
पीएम मोदी ने कहा-कई अच्छे काम हैं, कई लोग मुझे ऐसे अच्छे कामों के लिए छोड़कर गए हैं। हमने कई काम अच्छे किए। संतों और जनता के आशीर्वाद से आगे भी करेंगे।
Image credits: social media
Hindi
अयोध्या मंदिर से बदला कालचक्र
पीएम ने कहा-22 जनवरी से अब नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रभु श्रीराम ने जब शासन किया, तो उसका प्रभाव हजारों वर्ष तक रहा। उसी तरह एक नई यात्रा का शुभारंभ हो रहा है।
Image credits: social media
Hindi
'सुदामा-कृष्ण पर भी भ्रष्टाचार का केस'
पीएम मोदी ने कहा अगर आज के दौर में सुदामा भगवान कृष्ण को पोटली देते तो इसका वीडियो बन जाता, इस पर पीआईएल लग जाती और भ्रष्टाचार का केस हो जाता।
Image credits: google
Hindi
Technology और Digital भारत
पीएम ने कहा- आज पहली बार भारत को Technology और Digital Technology के क्षेत्र में संभावनाओं के केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। हमारी पहचान Innovation Hub के तौर पर हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
मोदी ने कहा- 370 सीट जीतेगी बीजेपी
प्रधानमंत्री ने कहा-आज विपक्ष के नेता भी NDA सरकार 400 पार के नारे लगा रहे हैं। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा।