शाहना से शारदा बनी मुस्लिम महिला, वैलेंटाइन डे पर हिंदू लड़के से शादी
Uttar Pradesh Feb 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
वैलेंटाइन डे पर सच्ची प्रेम कहानी
कहते हैं वैलेंटाइन डे पर सबकी प्रेमी कहानियां पूरी होती हैं। यूपी के बरेली से एक ऐसी ही सच्ची मोहबब्त सामने आई है। जहां एक मुस्लिम महिला ने प्यार के लिए अपने मजहब की दीवार तोड़ दी।
Image credits: social media
Hindi
यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली शाहाना
दरअसल, यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली शाहाना ने 14 फरवरी को सनातन धर्म कबूल कर लिया है। वह अब शाहना से शारदा बन गई है। यानि उसने मुस्लिम धर्म त्याग दिया है।
Image credits: social media
Hindi
बसंत पंचमी पर कबूल किया हिंदी धर्म
शायना से शारदा बनी महिला ने बसंत पंचमी के मौके पर बरेली निवासी ओमप्रकाश के साथ हिंदू संस्कृति के मुताबिक शादी की। ओमप्रकाश वो लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे।
Image credits: social media
Hindi
तीन तलाक के बाद टूट गई थी शायना
बता दें कि शाहाना को उसके पूर्व पति ने तीन तलाक दे दिया था। लेकिन तलाक मिलने के बाद उसे हलाला के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। वह पूरी तरह से टूट चुकी थी।
Image credits: GOOGLE
Hindi
तलाक के बाद बरेली के ओमप्रकाश से मुलाकात
पूर्व पति की प्रताड़ना के दौरान उसकी मुलाकात ओमप्रकाश से हो गई। दोनों धीरे-धीरे दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई और अब उन्होंने शादी कर ली है।
Image credits: social media
Hindi
अपनी मर्जी से बदला इस्लाम धर्म
शायना का कहना कि उसने अपनी मर्जी से यह धर्म बदला है। वह ओमप्रकाश की पत्नी है, जिनके साथ पूरी जिंदगी बितानी है। इसलिए अब वो शायना नहीं, शारदा के नाम से जानी जाएगी।