UP : शादी में मची महाभारत, जमकर चलीं कुर्सियां, रिस्पेशन में फूटे सिर
Hindi

UP : शादी में मची महाभारत, जमकर चलीं कुर्सियां, रिस्पेशन में फूटे सिर

शादी में हंगामा
Hindi

शादी में हंगामा

उत्तरप्रदेश के लखनऊ जिले में स्थित अमीनाबाद में हुए एक शादी समारोह में जमकर हंगामा मच गया। जिसमें कई मेहमानों के सिर फूट गए और वे घायल हो गए।

Image credits: social media
डांस की बात पर विवाद
Hindi

डांस की बात पर विवाद

बताया जा रहा है कि डांस की बात पर दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। जिसमें जमकर कुर्सियां चलीं। इस दौरान लोगों ने खाने की टेबलें भी गिरा दी।

Image credits: social media
रिस्पेशन कर दिया खराब
Hindi

रिस्पेशन कर दिया खराब

दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर कुर्सियों से हमला किया। जिससे पूरा रिसेप्शन खराब हो गया। कई मेहमान तो जान बचाकर भागते नजर आए। अधिकतर बगैर खाना खाए लौट गए।

Image credits: social media
Hindi

अमीनाबाद की घटना

ये घटना अमीनाबाद में गूंगे नवाब पार्क के समीप स्थित बुद्धलाल बदलू प्रसाद धर्मशाला में हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

महिलाएं भी नहीं रही पीछे

इस विवाद में महिलाएं भी कुर्सियां उठा उठाकर फेंककर मारती हुई नजर आई। जिससे कई लोगों के सिर में चोटें आई हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला

इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि ये घटना 9 फरवरी की है। जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शर्मिंदा हुए दूल्हा, दुल्हन पक्ष

शादी समारोह में इस प्रकार हुए विवाद के कारण दूल्हा और दुल्हन पक्ष के घरवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, उनके कई मेहमान बगैर खाना खाए लौटे, जिससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा।

Image credits: social media

वैलेंटाइन डे पर UP से बुरी खबर: प्रपोज करते ही कपल ने कर लिया सुसाइड

प्रयागराज में क्यों लगता माघ मेला, 80 लाख लोग गंगा में लगाएंगे डुबकी

UP : गोलियां खाकर मनाई सुहागरात, शादी के सातवें दिन दुल्हन की मौत

कौन हैं DSP श्रेष्ठा ठाकुर, खुद पति को कराया गिरफ्तार, शॉकिंग स्टोरी