UP : जल्लाद बन गया पति, जानिये क्यों धड़ से अलग की पत्नी की गर्दन
Uttar Pradesh Feb 16 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
जल्लाद बन गया पति
उत्तरप्रदेश बाराबंकी जिले में स्थित फतेहपुर के गांव बसारा निवासी अनिल कुमार कनौजिया ने शुक्रवार सुबह अपनी पत्नी का सिर धड़ से अलग कर दिया। वह मिस्त्री का काम करता है।
Image credits: social media
Hindi
8 साल पहले हुई थी शादी
अनिल की 26 साल की पत्नी का नाम वंदना था। दोनों की शादी 8 साल पहले हुए थी। वंदना के किसी युवक से अवैध संबध थे। जिससे अनिल नाराज था। दोनों की इस बात को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी।
Image credits: social media
Hindi
काम से लौटकर काटी गर्दन
शुक्रवार को अनिल काम पर गया था। लेकिन कुछ देर बाद फिर लौट आया, इसके बाद वंदना को कमरे में बुलाया, जहां झगड़े के दौरान गुस्से में आकर अनिल ने घर में रखे बांका से गर्दन काट दी।
Image credits: social media
Hindi
फोन पर करती थी बात
वंदना अक्सर युवक से फोन पर बात करती थी। मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी। इसी के चलते दोनों में अक्सर विवाद होता था। इसी विवाद के चलते शुक्रवार को अनिल जल्लाद बन गया।
Image credits: social media
Hindi
पुलिस की फूल गई सांसे
जैसे ही अनिल अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाने के पास पहुंचा, देखकर पुलिस की सांसे भी फूल गई। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और हथियार जब्त कर पूछताछ शुरू की।
Image credits: social media
Hindi
गांव वाले भी रह गए देखते
ये घटनाक्रम देखकर गांव वालों के भी होश उड़ गए। जिसने भी अनिल को कटा हुआ सिर सड़क पर ले जाते देखा। वह देखकर दंग रह गया।