प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तरप्रदेश के कल्किधाम पहुंचकर निर्माण की आधारशिला रखी। उनके साथ सीएम योगी और कल्किधाम प्रमुख आचार्य प्रमोद कृष्णम मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कहा कि जिस प्रकार प्रभु श्रीराम का अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। उसी प्रकार कल्कि धाम का भी भव्य निर्माण होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि कल्कि धाम में दस गर्भ गृह होंगे। जिसमें भगवान के दस स्वरूप होंगे।
कल्कि धाम मंदिर 5 एकड़ जमीन में तैयार होगा। निर्माण कार्य पूरा होने में 5 साल लगेंगे। इस मंदिर का निर्माण बंसी पहाड़पुर के गुलाबी पत्थर से होगा। मंदिर का शिखर 108 फीट उंचा होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ हमारे तीर्थों का विकास हो रहा है। तो दूसरी तरफ शहरों में हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। देशभर में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।
पीएम मोदी बोले नए युग की शुरुआत हो चुकी है। कालचक्र बदल गया है। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं। उन्हें साधु संतों के आशीर्वाद से पूरा करेंगे।