Hindi

एग्जाम प्रेशर दूर करने के लिए यहां स्टूडेंट्स खा रहे नींद की गोलियां

Hindi

उत्तर प्रदेश में एग्जाम प्रेशर से स्टूडेंट परेशान

फरवरी के साथ ही एग्जाम भी शुरू हो गए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स काफी प्रेशर में आ गए हैं। बढ़ते कॉम्पटीशन और रिजल्ट को लेकर वे टेंशन में आ रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

तनाव दूर करने के लिए खा रहे नींद की गोलियां

स्टूडेंट्स एग्जाम का प्रेशर दूर करने के लिए नींद की गोलियों का सहारा ले रहे हैं। ये उनके लिए जानलेवा भी हो सकता है।   

Image credits: social media
Hindi

रिसर्च रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

यूपी स्टूडेंट्स पर एक रिसर्च रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एग्जाम प्रेशर और तनाव दूर करने के लिए छात्र ऐसी नींद की गोलियां खा रहे जो अक्सर आतंकवादी खाते हैं ताकि उन्हें नींद न आए।

Image credits: social media
Hindi

एग्जाम में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए खा रहे स्लीपिंग पिल्स

एग्जाम में ज्यादा देर रात तक पढ़ाई करने और बेस्ट परफर्मेंस के लिए कई सारे स्टूडेंट्स नींद की गोलियां क इस्तमेल कर रहे हैं जो कि चिंता की बात है।

Image credits: social media
Hindi

दसवीं कक्षा की छात्रा के बीमार होने पर खुलासा

10वीं क्लास की एक स्टूडेंट को हेल्थ इश्यू आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। टेस्ट में पता चला कि स्टूडेंट ने नींद की गोलियां खाई थीं जिसपर डॉक्टर भी शॉक रह गए।

Image credits: social media
Hindi

मोडाफिनिल गोलियां खाने से 40 घंटे नींद नहीं आती

रिपोर्ट में पता चला है कि यूपी के कई स्टूडेंट्स पढ़ाई में देर तक जागने के लिए मोडाफिनिल टैबलेट खा रहे। इस टैबलेट को खाने से 40 घंटे तक नींद नहीं आती, लेकिन ये नुकसानदायक है।  

Image credits: social media
Hindi

26/11 के आतंकियों के पास थी मोडाफिनिल टैबलेट्स

हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. आरके सक्सेना के मुताबिक 26/11 मुंबई हमले में शामिल आतंकवादियों के पास ये गोलियां बरामद हुई थीं। हांलाकि ये बाजार में बैन है, लेकिन अवैध रूप से ये बेची जाती हैं।

Image credits: social media
Hindi

'चुनिया' और 'मीठी' जैसे नामों से बेची जा रही

ये खतरनाक नींद की दवा कई मेडिकल स्टोर्स पर 'चुनिया' और 'मीठी' जैसे कोड नेम से बिना डॉक्टर की एडवाइस के बेची जा रही।  

Image credits: social media
Hindi

नींद की गोलियां खाने से हो सकती हैं कई गंभीर बीमारियां

डॉक्टरों की माने तो नींद की गोलियों के अधिक सेवन से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं जैसे ब्रेन में ब्लड की क्लॉटिंग, ब्रेन हैम्बरेज और कई साइडएफेक्ट्स भी हैं।

Image credits: social media

जब कल्किधाम में अलग अंदज में नजर आए PM मोदी, देखिए ताजा तस्वीरें...

पीएम मोदी ने कल्कि धाम में विपक्ष की बोलती बंद, जानिए वो बड़ी बातें...

UP वाराणसी पहुंची राहुल गांधी की यात्रा, BJP ने गंगाजल से किया शुद्ध

UP : जल्लाद बन गया पति, जानिये क्यों धड़ से अलग की पत्नी की गर्दन