Hindi

ज्ञानवापी में फिर हलचल! अदालत ने दिया बड़ा आदेश

Hindi

ज्ञानवापी परिसर से बड़ी खबर सामने आई

तीन साल बाद ज्ञानवापी वजूखाने की सील को बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अदालत ने 30 अक्टूबर को मुआयना करने का आदेश दिया है.

Image credits: social media
Hindi

अदालत ने निरीक्षण की तारीख तय की

30 अक्टूबर को जिला जज, डीएम, सरकारी वकील और सभी पक्ष वजूखाने की सील का निरीक्षण करेंगे. स्थिति देखकर नई सील लगाई जा सकती है.

Image credits: twitter
Hindi

अगर कपड़ा जर्जर मिला तो लगेगी नई सील

सील का कपड़ा खराब या पुराना मिलने पर नई सील लगाई जाएगी. अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे, सभी पक्ष इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे.

Image credits: twitter
Hindi

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सील हुई थी जगह

मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाने को सील किया गया था. तब परिसर में 9 ताले लगाए गए और सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को दी गई थी.

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

शिवलिंग मिलने के दावे पर हुई थी सीलिंग

वजूखाने में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सुरक्षा कारणों से जगह को सील किया गया था. तब से अब तक सील बरकरार थी और जांच नहीं हुई थी.

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

तीन साल बाद अदालत ने दी बड़ी राहत

अब तीन साल बाद अदालत ने सील के कपड़े की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है. यह आदेश वाराणसी जिला अदालत ने पारित किया है.

Image credits: @SocialMediaViral
Hindi

24 अक्टूबर को हुई थी सुनवाई, अब कार्रवाई तय

इस मामले में 24 अक्टूबर को अदालत में सुनवाई हुई थी. याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने निरीक्षण और सील बदलने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया.

Image credits: @SocialMediaViral

वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए पूरा रूट और टाइमिंग!

अयोध्या राम मंदिर में बदला दर्शन का समय, नई गाइडलाइन लागू!

जमीन पर बैठ एक टक देखते रहे CM योगी, दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें

Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज तक का सफर अब होगा और आसान!