तीन साल बाद ज्ञानवापी वजूखाने की सील को बदलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. अदालत ने 30 अक्टूबर को मुआयना करने का आदेश दिया है.
30 अक्टूबर को जिला जज, डीएम, सरकारी वकील और सभी पक्ष वजूखाने की सील का निरीक्षण करेंगे. स्थिति देखकर नई सील लगाई जा सकती है.
सील का कपड़ा खराब या पुराना मिलने पर नई सील लगाई जाएगी. अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे, सभी पक्ष इस प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे.
मई 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वजूखाने को सील किया गया था. तब परिसर में 9 ताले लगाए गए और सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF को दी गई थी.
वजूखाने में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सुरक्षा कारणों से जगह को सील किया गया था. तब से अब तक सील बरकरार थी और जांच नहीं हुई थी.
अब तीन साल बाद अदालत ने सील के कपड़े की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है. यह आदेश वाराणसी जिला अदालत ने पारित किया है.
इस मामले में 24 अक्टूबर को अदालत में सुनवाई हुई थी. याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने निरीक्षण और सील बदलने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया.
वाराणसी से खजुराहो तक नई वंदे भारत एक्सप्रेस, जानिए पूरा रूट और टाइमिंग!
अयोध्या राम मंदिर में बदला दर्शन का समय, नई गाइडलाइन लागू!
जमीन पर बैठ एक टक देखते रहे CM योगी, दिल जीत लेंगी ये तस्वीरें
Ganga Expressway: मेरठ से प्रयागराज तक का सफर अब होगा और आसान!