Hindi

गंगा एक्सप्रेसवे अपडेट: पश्चिम यूपी से नई कनेक्टिविटी

Hindi

किठौर-हापुड़ मार्ग से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे

गंगा एक्सप्रेसवे को अब किठौर-हापुड़ मार्ग से जोड़ने की तैयारी है। अटौला और शाफियाबाद लौटी गांवों की सीमा पर नया इंटरचेंज बनाया जाएगा।

Image credits: social media
Hindi

594 किलोमीटर लंबा होगा मेरठ से प्रयागराज तक सफर

यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा होगा और यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

ग्रामीणों की पुरानी मांग अब हो रही पूरी

किठौर और आसपास के ग्रामीण लंबे समय से एक्सप्रेसवे कनेक्शन की मांग कर रहे थे। अब यह इंटरचेंज बनने से क्षेत्र की पहुंच आसान होगी।

Image credits: X
Hindi

व्यापार और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे

इंटरचेंज से सिर्फ आवाजाही ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

Image credits: X
Hindi

यूपीडा ने दी निर्माण और भूमि खरीद को मंजूरी

यूपीडा के सीईओ दीपक कुमार ने इंटरचेंज निर्माण और भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आदेश जिला प्रशासन को भेजा गया है।

Image credits: X
Hindi

3 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा नया इंटरचेंज

इंटरचेंज निर्माण के लिए 3.0307 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए 10.18 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

Image credits: X
Hindi

मेरठ-बदायूं सेक्शन नवंबर तक तैयार

गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं वाला हिस्सा लगभग तैयार है। यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि यह खंड नवंबर तक चालू हो जाएगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

पुल, अंडरपास और इंटरचेंज लगभग पूरे

मेरठ-बदायूं सेक्शन में 161 संरचनाएं बन चुकी हैं। केवल सिंभावली क्षेत्र का रेलवे ओवर ब्रिज बाकी है, जिसका काम अक्टूबर में पूरा होगा।

Image credits: Meta AI
Hindi

टोल प्लाजा और कंट्रोल रूम तैयार, जल्द शुरू होगा सफर

गंगा एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ और कंट्रोल रूम तैयार हैं। जल्द ही एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा शुरू होगा, जिससे पश्चिम यूपी को बड़ी राहत मिलेगी।

Image credits: Meta AI

दिव्य अयोध्याः इन 10 ड्रोन तस्वीरों में कैद हुआ स्वर्ग सा नजारा

लखनऊ में कहां लगी है सबसे सस्ती और बड़ी पटाखों की मार्केट?

अयोध्या में बना दुनिया का पहला ऐसा म्यूजियम, जीवंत हो उठेगा त्रेता युग

Lucknow-Kanpur Expressway: 63 KM का सफर, अब सिर्फ कुछ मिनटों की कहानी!