गंगा एक्सप्रेसवे को अब किठौर-हापुड़ मार्ग से जोड़ने की तैयारी है। अटौला और शाफियाबाद लौटी गांवों की सीमा पर नया इंटरचेंज बनाया जाएगा।
यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 594 किलोमीटर लंबा होगा और यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
किठौर और आसपास के ग्रामीण लंबे समय से एक्सप्रेसवे कनेक्शन की मांग कर रहे थे। अब यह इंटरचेंज बनने से क्षेत्र की पहुंच आसान होगी।
इंटरचेंज से सिर्फ आवाजाही ही नहीं, बल्कि आसपास के इलाकों में रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे। स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।
यूपीडा के सीईओ दीपक कुमार ने इंटरचेंज निर्माण और भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आदेश जिला प्रशासन को भेजा गया है।
इंटरचेंज निर्माण के लिए 3.0307 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इसके लिए 10.18 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।
गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं वाला हिस्सा लगभग तैयार है। यूपीडा अधिकारियों का कहना है कि यह खंड नवंबर तक चालू हो जाएगा।
मेरठ-बदायूं सेक्शन में 161 संरचनाएं बन चुकी हैं। केवल सिंभावली क्षेत्र का रेलवे ओवर ब्रिज बाकी है, जिसका काम अक्टूबर में पूरा होगा।
गंगा एक्सप्रेसवे पर टोल बूथ और कंट्रोल रूम तैयार हैं। जल्द ही एक्सप्रेसवे का पहला हिस्सा शुरू होगा, जिससे पश्चिम यूपी को बड़ी राहत मिलेगी।
दिव्य अयोध्याः इन 10 ड्रोन तस्वीरों में कैद हुआ स्वर्ग सा नजारा
लखनऊ में कहां लगी है सबसे सस्ती और बड़ी पटाखों की मार्केट?
अयोध्या में बना दुनिया का पहला ऐसा म्यूजियम, जीवंत हो उठेगा त्रेता युग
Lucknow-Kanpur Expressway: 63 KM का सफर, अब सिर्फ कुछ मिनटों की कहानी!