Hindi

लखनऊ में कहां लगी है सबसे सस्ती और बड़ी पटाखों की मार्केट?

Hindi

अमीनाबाद और अलीगंज में सस्ते पटाखे

अमीनाबाद और अलीगंज में 1000 रुपये में थैला भर पटाखे मिलते हैं। दिवाली के लिए ये बाजार खास हैं और आसपास से लोग खरीदारी आते हैं।

Image credits: X
Hindi

कपूरथला, मुंशीपुलिया और चारबाग में पटाखों का बाजार

इन इलाकों में भी थैले भर पटाखे मात्र 1000 रुपये में उपलब्ध हैं। लोग दिवाली के लिए खरीदारी करने खूब आते हैं।

Image credits: X
Hindi

ईको फ्रेंडली हैंड ग्रेनेड: पर्यावरण के अनुकूल विकल्प

अब लोग ईको फ्रेंडली हैंड ग्रेनेड खरीद रहे हैं। कीमत 30 से 35 रुपये के बीच है और यह वातावरण प्रदूषित नहीं करता।

Image credits: X
Hindi

बच्चों के पसंदीदा रॉकेट और ट्राई कलर अनार

छोटे रॉकेट पैकेट 200-300 रुपये और ट्राई कलर अनार 400-500 रुपये में मिलते हैं। जलने पर चारों ओर रोशनी फैलती है।

Image credits: X
Hindi

मुर्गा छाप पटाखा: खुशियों का पैकेज

मुर्गा छाप पटाखा 70 से 100 रुपये में मिलता है। बच्चों और बड़ों दोनों के लिए यह दिवाली को और खास बनाता है।

Image credits: X
Hindi

काकोरी बाजार: होल सेल में ब्रांडेड पटाखे

काकोरी बाजार होल सेल के लिए मशहूर है। यहाँ हर तरह के ब्रांडेड पटाखे मिलते हैं और पटाखों का कारोबार भी चलता है।

Image credits: X
Hindi

लखनऊ का पटाखा बाजार: दिवाली खरीदारी का अनुभव

लखनऊ के बाजारों में सस्ते और ब्रांडेड दोनों तरह के पटाखे मिलते हैं। दिवाली के लिए ये बाजार हर खरीददार के लिए खास हैं।

Image credits: X

अयोध्या में बना दुनिया का पहला ऐसा म्यूजियम, जीवंत हो उठेगा त्रेता युग

Lucknow-Kanpur Expressway: 63 KM का सफर, अब सिर्फ कुछ मिनटों की कहानी!

सपा के एक्शन पर आया मुस्कान मिश्रा का रिएक्शन, कहा- मैं सनातनी हूं और...

लखनऊ में बिना लाइसेंस बिल्ली पालने पर लगेगा 1000 रुपये जुर्माना, जानिए नया नियम